Yaraa

Riya Mukherjee

यारा

यारा अंधेरोन के बीच रोशनी
यारा जान ख़ुदग़रज़ई के बीच है क़ुर्बानी
यारा नफ़रत से ही सींची ये ज़मीन
यारा दुश्मन के ही बीच ये यारी
मतलबी सी इश्स दुनिया में
देखो है बेगरज़ दोस्ती
जान दे दे वू जो दे दी ज़ुबान यारा
ऐसी दोस्ती जो हो वफ़ा का फरमान यारा

रातों के साए में ही दिन मिले
ज़हरीले प्याले में जीवन मिले
साथ आए तो मिलकर कर दे हैरान यारा
हाथ मिल जाए थम जाए ये जहाँ यारा

Canzoni più popolari di Ravi Basrur

Altri artisti di Pop rock