Koi Toh Aayega

Ravi Basrur, Shabbir Ahmed

गन्दी है दुनिया
गन्दी इरादों से
गाड़ी पैसे के पीछे
भागा है ज़ोर से

कोई तो आयेगा
भगवान के बदले में
तेरे अंतिम तो लिखा है
इसके हाथ में हाँ

नाना ना ना
नाना ना ना
नाना ना ना
ना ना नाना ना ना

सूरज के जैसे गर्मी
फौलाद के जैसा सीना
ना इसके सामने कोई
गलती कर पाये दोबारा

जो धुप में खुद ही जल के
देता औरों को साया
वो ऐसी रौशनी है जो
जग रोशन कर दे सारा

वो वक़्त से आगे भागता
सूरज से पहले जागता
वो खुद में एक कानून है
जो फैसला कर दे सारा

ना ना नाना ना ना
ना ना नाना ना ना
ना ना नाना ना ना
ना ना नाना ना ना

गन्दी है दुनिया
गन्दी इरादों से
गाड़ी पैसे के पीछे
भागा है ज़ोर से

कोई तो आयेगा
भगवान के बदले में
तेरे अंतिम तो लिखा है
इसके हाथ में हाँ

Canzoni più popolari di Ravi Basrur

Altri artisti di Pop rock