Qissonmein

Riya Mukherjee

क़िस्सों में हमने सुनी
है दानव होता
हिंसा के बीजो को राक्षस बोता
उसके विनाश हेतु फिर
है नायक आता
लेकिन वो भी वैसा खुद हो जाता है
उसे नीचे का अंत करके वो
वैसे ही तन जाए
क्रोध अग्नि में खुद जलकर
दानव ही बन जाए
जो ज़ोर से धरम करते हैं वो
शोर के बिना डरते हैं
पर शान अमन है बलशाली
एकता की लौ से मि अंधियारी

तेरा क्रोध तेरा दोष है
जंग जीत कभी मुस्कुराए

तू दुश्मन भी साथी बने

तू ऐसे कर अच्छाइयां
तेरा नाम चढ़े ऊँचाइयाँ
कू कर्मों की परछाइयाँ
ना मिट सके सच्चइयां

करके झगड़े प्रशोधन में जो जला
उसके दुःख का कोई अंत ना हो भला
नित मन धैर्य स्थापना
करुणा मन में जगना
आत्मा शांति सजन न डरना
सुख और दुख का ये सिला
वक़्त का लेखा ना ताला
अंत भला तो हो भला याद रखना

तेरा क्रोध तेरा दोष है
जंग जीत कभी मुस्कुराए

तू दुश्मन भी साथी बने

तू ऐसे कर अच्छाइयां
तेरा नाम चढ़े ऊंचाइयां
कू कर्मों की परछाइयाँ
ना मिट सके सच्चइयां

Canzoni più popolari di Ravi Basrur

Altri artisti di Pop rock