Nazar Lag Jayegi

Irshad Kamil

नज़र लग जायेगी
नज़र लग जायेगी
नज़र लग जायेगी मेरी तुझे
इतना भी चाहो ना मुझे
नज़र लग जायेगी
नज़र लग जायेगी
नज़र लग जायेगी मेरी तुझे
इतना सराहो ना मुझे

सपनों की झालर
पलकों पे बिखरी है
तुझसे मेरी सुबह निखरी है
तुझे देखने की हैं आदतें
तेरी ख्वाहिशें हैं इबादतें
दे चाहतों की इजाजतें
तेरा होना भी है एक हुनर
नज़र लग जायेगी
नज़र लग जायेगी
नज़र लग जायेगी मेरी तुझे
इतना भी चाहो ना मुझे

ये हाथ में है जो लिखा
वो किसी को ना दिखा
देखती क्यूँ हाथ मेरा
आके देख ले
मैं तुम्हारा साया हूँ
साथ रहने आया हूँ
शाम हो या हो सवेरा
आके देख ले
चुप चाप हूँ पर साथ हूँ
तेरा हाल हूँ हालात हूँ
दिल में चले धड़कन तले
जो हर घडी मैं वो बात हूँ
चाहे माने तू या माने ना
नज़र लग जायेगी
नज़र लग जायेगी
नज़र लग जायेगी मेरी तुझे
इतना भी चाहो ना मुझे
नज़र लग जायेगी
नज़र लग जायेगी
नज़र लग जायेगी मेरी तुझे
इतना सराहो ना मुझे
हो हो हो हो

Canzoni più popolari di Ravi Basrur

Altri artisti di Pop rock