Koi Nahin Hai

ANAND BAKSHI, SAMEER P.

कोई नहीं है फिर भी आवाज़ आ रहीं है
कोई नहीं है फिर भी आवाज़ आ रहीं है
सयद मेरी महोबाट
सयद मेरी महोबाट मुझको बुला रहीं है

कोई नहीं है फिर भी आवाज़ आ रहीं है
सयद मेरी महोबाट
सयद मेरी महोबाट मुझको बुला रहीं है

मेरे लबों को उसके
अंदाज मिल रहें है
मेरे लबों को उसके
अंदाज मिल रहें है
उसके सूरो को मेरे
अल्फ़ाज़ मिल रहें है

में गीत लिख रहा हूँ
वो गीत गेया रहीं है
में गीत लिख रहा हूँ
वो गीत गेया रहीं है
सयद मेरी महोबाट
सयद मेरी महोबाट
मुझको बुला रहीं है

ये मेरी जिंदगी की सबसे हसीन घड़ी हे
नजरो के सामने छुपकर कहीं खड़ी हे
ये मेरी जिंदगी की सबसे हसीन घड़ी हे
नजरो के सामने छुपकर कहीं खड़ी हे
न पास आ रही हे न दूर जा रही हे
न पास आ रही हे न दूर जा रही हे
शायद मेरी मोहबत
शायद मेरी मोहबत मुझको बुला रहीं है

बस इक झलक दिखा के पागल बना दिया हे
बस इक झलक दिखा के पागल बना दिया हे
बादल को उसने अपना काजल बना दिया हे
फूलो से अब वो अपनी जुल्फे सजा रही हे
फूलो से अब वो अपनी जुल्फे सजा रही हे
शायद मेरी मोहबत
शायद मेरी मोहबत मुझको बुला रहीं है

कोई नहीं है फिर भी आवाज़ आ रहीं है
शायद मेरी मोहबत
शायद मेरी मोहबत मुझको बुला रहीं है
मुझको बुला रहीं है
मुझको बुला रहीं है मुझको बुला रहीं है मुझको बुला रहीं है

Curiosità sulla canzone Koi Nahin Hai di Talat Aziz

Chi ha composto la canzone “Koi Nahin Hai” di di Talat Aziz?
La canzone “Koi Nahin Hai” di di Talat Aziz è stata composta da ANAND BAKSHI, SAMEER P..

Canzoni più popolari di Talat Aziz

Altri artisti di Film score