Ishq Majboor Hai

Sardar Anjum

इश्क़ मजबूर है
भीगे हुए दामन की तरह
इश्क़ मजबूर है
भीगे हुए दामन की तरह
आज रोए ना कहीं
फिर कोई सावन की तरह
इश्क़ मजबूर

अपने चेहरे के
खदॉखल दिखौं किसको
अपने चेहरे के
खदॉखल दिखौं किसको
देखने वेल हैं
टूटे हुए दर्पण की तरह
देखने वेल हैं
टूटे हुए दर्पण की तरह
आज रोए ना कहीं
फिर कोई सावन की तरह
इश्क़ मजबूर

हर कदम पर
यहाँ ज़ंजीर हैं दनाई की
हर कदम पर
यहाँ ज़ंजीर हैं दनाई की
ज़िंदगी कोटो मिली थी
हूमें बचपन की तरह
ज़िंदगी कोटो मिली थी
हूमें बचपन की तरह
आज रोए ना कहीं
फिर कोई सावन की तरह
इश्क़ मजबूर

दिल को वीराना बना कर
जो गया हैं अंजुम
दिल को वीराना बना कर
जो गया हैं अंजुम
एक दिन याद करेंगे हूमें
घुलशन की तरह
एक दिन याद करेंगे हूमें
घुलशन की तरह
आज रोए ना कहीं
फिर कोई सावन की तरह
इश्क़ मजबूर है
भीगे हुए दामन की तरह
इश्क़ मजबूर

Curiosità sulla canzone Ishq Majboor Hai di Talat Aziz

Quando è stata rilasciata la canzone “Ishq Majboor Hai” di Talat Aziz?
La canzone Ishq Majboor Hai è stata rilasciata nel 1981, nell’album “A Touch Of Talat Aziz”.
Chi ha composto la canzone “Ishq Majboor Hai” di di Talat Aziz?
La canzone “Ishq Majboor Hai” di di Talat Aziz è stata composta da Sardar Anjum.

Canzoni più popolari di Talat Aziz

Altri artisti di Film score