Kya Zamana Tha

NASIR KAZMI, PARVEZ MEHDI

क्या ज़माना था के
हम रोज मिला करते थे
क्या ज़माना था के
हम रोज मिला करते थे
रात भर चाँद के
हम राह फिरा करते थे
क्या ज़माना था

जहाँ तन्हाइया सर
फोड़ के सो जाती हैं
जहाँ तन्हाइया सर
फोड़ के सो जाती हैं
इन मकानो में
अजब लोग रहा करते थे
इन मकानो में
अजब लोग रहा करते थे
रात भर चाँद के
हम राह फिरा करते थे
क्या ज़माना था

देख कर जो हुमें चुप
छाप गुज़ार जाता है
देख कर जो हुमें चुप
छाप गुज़ार जाता है
कभी इस सॅक्स को हम
प्यार किया करते थे
कभी इस सॅक्स को हम
प्यार किया करते थे
रात भर चाँद के
हम राह फिरा करते थे
क्या ज़माना था

इतफ़ाकते ज़माना
अजब हैं नसीर
इतफ़ाकते ज़माना
अजब हैं नसीर
आज वो देखा रहे
हैं जो सुना करते थे
आज वो देखा रहे
हैं जो सुना करते थे
रात भर चाँद के
हम राह फिरा करते थे
क्या ज़माना था के
हम रोज मिला करते थे
क्या ज़माना था

Curiosità sulla canzone Kya Zamana Tha di Talat Aziz

Quando è stata rilasciata la canzone “Kya Zamana Tha” di Talat Aziz?
La canzone Kya Zamana Tha è stata rilasciata nel 1981, nell’album “A Touch Of Talat Aziz”.
Chi ha composto la canzone “Kya Zamana Tha” di di Talat Aziz?
La canzone “Kya Zamana Tha” di di Talat Aziz è stata composta da NASIR KAZMI, PARVEZ MEHDI.

Canzoni più popolari di Talat Aziz

Altri artisti di Film score