Umar Pachpan Ki

YOGESH, DILIP SEN, SAMEER SEN

मैं हूँ सोल्हा बरस की
मैं हूँ सत्रह बरस की
मैं हूँ अत्रा बरस की ओ मेरी जान
मुझे उन्नीस लगा
मैं हूँ बीस की राजा
हुई इक्कीस मई पूरी जवान

सोल्हा सत्रह अत्रा उन्नीस बीस
और इक्कीस का जमेला
सोल्हा सत्रह अत्रा उन्नीस बीस
और इक्कीस का जमेला
मेरी उमर गयी है बीट
अब ना होगी किसी से प्रीत
मेरा पीछा छोड़ो रहने दो
अकेला रे अकेला
ये बुधु भोला भला यार मेरा
उमर पचपन की
दिल है बचपन का
उमर पचपन की
दिल है बचपन का

मैं हूँ सोल्हा बरस की
मैं हूँ सत्रह बरस की
मैं हूँ अत्रा बरस की ओ मेरी जान
मुझे उन्नीस लगा
मैं हूँ बीस की राजा
हुई ईकीस मई पूरी जवान
सोल्हा सत्रह अत्रा उन्नीस बीस
और इक्कीस का जमेला
सोल्हा सत्रह अत्रा उन्नीस बीस
और इक्कीस का जमेला
मेरी उमर गयी है बीट
अब ना होगी किसी से प्रीत
मेरा पीछा छोड़ो रहने दो
अकेला रे अकेला
ये बुड्दू भोला भला यार मेरा
उमर पचपन की
दिल है बचपन का
उमर पचपन की
दिल है बचपन का

कबसे प्यासी प्यासी हे मेरी जवानी
मुझको बनाले तू अपनी सपनो की रानी
इतनो ने संसार में ब्याह किया हे
फिर ये तुम्हारी पचपन की उम्र ही क्या हे

करो न उनकी बात वो बूढ़े होंगे हिम्मतवाले
जिन्होंने खुद फांसी के फंदे अपने गले में डाले
में न करूंगा ऐसी भूल
मुझको फांसी नहीं कबूल
मालिक मेरे तू इन परियों से बचा के बचा ले रे
कभी तो सुर में बोल यार मेरे
उमर पचपन की
दिल है बचपन का
उमर पचपन की
दिल है बचपन का

हमसे आँख मिचोली का खेल न खेलो
मुझको अपनी बाहों में प्यार से लेलो
कैसा dream तुम्हारा हे life में
सभ होना मांगता हे wife में

घड़ी घड़ी जो करे न hello टाटा bye bye
नकली makeup से चेहरे पर जो न करे पुताई
तुम सब १६ से २१ होगी शायद वो ३२
जिसको अपनी में बनाऊंगा लुगाई रे लुगाई
सच बोला सच बोला यार मेरा
उमर पचपन की
दिल है बचपन का
उमर पचपन की
दिल है बचपन का

मैं हूँ सोल्हा बरस की
मैं हूँ सत्रह बरस की
मैं हूँ अत्रा बरस की ओ मेरी जान
मुझे उन्नीस लगा
मैं हूँ बीस की राजा
हुई ईकीस मई पूरी जवान
सोल्हा सत्रह अत्रा उन्नीस बीस
और इक्कीस का जमेला
सोल्हा सत्रह अत्रा उन्नीस बीस
और इक्कीस का जमेला
मेरी उमर गयी है बीट
अब ना होगी किसी से प्रीत
मेरा पीछा छोड़ो रहने दो
अकेला रे अकेला
ये बुड्दू भोला भला यार मेरा
उमर पचपन की
दिल है बचपन का
उमर पचपन की
दिल है बचपन का

Curiosità sulla canzone Umar Pachpan Ki di Sudesh Bhosle

Chi ha composto la canzone “Umar Pachpan Ki” di di Sudesh Bhosle?
La canzone “Umar Pachpan Ki” di di Sudesh Bhosle è stata composta da YOGESH, DILIP SEN, SAMEER SEN.

Canzoni più popolari di Sudesh Bhosle

Altri artisti di Film score