Jahan Teri Ye Nazar

RAJESH ROSHAN, SAMEER ANJAAN

जिस थाली पे तुमने हाथ रखा है वो थाली हमारी है
तुम तो लाइन मैं भी नहीं हो
हम वह कभी किसि के पीछे नहीं खड़े होते
जहाँ खड़े होते है लाइन वही से सुरु होती है समझे टकले की औलाद

जहाँ तेरी ये नज़र है
मेरी जाँ मुझे खबर है
जहाँ तेरी ये नज़र है
मेरी जाँ मुझे खबर है
बच ना सका कोई आये कितने
लम्बे हैं मेरे हाथ इतने
देख इधर यार ध्यान किधर है
अरे देख इधर यार ध्यान किधर है
जहाँ तेरी ये नज़र है
मेरी जाँ मुझे खबर है

क्यूँ नहीं जानी तू ये समझता
काम नहीं ये है तेरे बस का
अरे क्यूँ नहीं जानी तू ये समझता
काम नहीं ये है तेरे बस का
अरे होश में आजा ध्यान किधर है
अरे होश में आजा ध्यान किधर है
जहाँ तेरी ये नज़र है
मेरी जाँ मुझे ख़बर है

Curiosità sulla canzone Jahan Teri Ye Nazar di Sudesh Bhosle

Quando è stata rilasciata la canzone “Jahan Teri Ye Nazar” di Sudesh Bhosle?
La canzone Jahan Teri Ye Nazar è stata rilasciata nel 2001, nell’album “Bachchan Mega Blast”.
Chi ha composto la canzone “Jahan Teri Ye Nazar” di di Sudesh Bhosle?
La canzone “Jahan Teri Ye Nazar” di di Sudesh Bhosle è stata composta da RAJESH ROSHAN, SAMEER ANJAAN.

Canzoni più popolari di Sudesh Bhosle

Altri artisti di Film score