Tujhe Dekha Maine Jabse

Bappi Lahiri, Sameer

तुझे देखा मैने जबसे
तेरे पीछे पड़ी हूँ तबसे
तुझे देखा मैने जबसे
तेरे पीछे पड़ी हूँ तबसे
अब मान जा कहना पिया
घर डोली लेके आजा
मेरे राजा अब तो आजा
मेरे राजा अब तो आजा

क्या मिलेगा पीछे पड़के
मर जाएगी नाक रगड़ के
क्या मिलेगा पीछे पड़के
मर जाएगी नाक रगड़ के
कुछ भी तू करले तुझको दिल ना दूँगा मैं दिलजानी
मेरी रानी जा दीवानी
हो मेरी रानी जा दीवानी

जवानी की बिजली जला देगी तुझको
मैं सावन का बादल बुझा दूँगा उसको
मेरे प्यासे दिल मे आग सी भड़की है
फँसाए लड़के को तू कैसी लड़की है

अरे बंद ना कर खोल अपने दिल का तू दरवाज़ा
मेरे राजा अब तो आजा
हो मेरे राजा अब तो आजा

क्या मिलेगा पीछे पड़के
मर जाएगी नाक रगड़ के
क्या मिलेगा पीछे पड़के
मर जाएगी नाक रगड़ के
कुछ भी तू करले तुझको दिल ना दूँगा मैं दिल जानी
मेरी रानी जा दीवानी
हो मेरी रानी जा दीवानी

बुला के धोखे से सताए क्यू ऐसे
बड़ा बेदर्दी है जलाए क्यू ऐसे
देर हो जाएगी मुझे घर जाने दे
सुहाना मौसम है पास तो आने दे

चल छोड़ दे रस्ता मेरा ना कर ऐसे मनमानी
अरे रो मत, अले रो मत
सिने से तुझको लगा लू
आँखो मे तुझको बसा लू
सिने से तुझको लगा लू
आँखो मे तुझको बसा लू
आँसू ना बहा तुझको ही दिल दूँगा मैं दिलबर जानी

सच्ची

मेरी रानी आ दीवानी
हो मेरी रानी आ दीवानी

डोली लाएगा
हा जी
Band बाजवएगा
हा जी
माँग भी सजाएगा
हा जी
सेज बिच्छवाएगा

हा जी
मेरी बाहो मे झूलेगी रानी तेरी हसी जवानी

Curiosità sulla canzone Tujhe Dekha Maine Jabse di Sudesh Bhosle

Chi ha composto la canzone “Tujhe Dekha Maine Jabse” di di Sudesh Bhosle?
La canzone “Tujhe Dekha Maine Jabse” di di Sudesh Bhosle è stata composta da Bappi Lahiri, Sameer.

Canzoni più popolari di Sudesh Bhosle

Altri artisti di Film score