Ek Ladki Ka Main Deewana [Jhankar]

Anand Bakshi

अरे वाह रे ऊपर वाले
तेरा भी जवाब नहीं ऊपर वाले
छोकरी न मिली नौकरी मिल गयी
स्त्री न मिली इस्त्री मिल गयी
हम्म हम्म हम्म ला ला ला
हम्म हम्म हम्म लाला लाला लाला

एक लड़की का मैं दीवाना
एक लड़की का मैं दीवाना
सामने उसके मगर
यह कहाँ भी न जाये

रु रु रु रु
रहा भी न जाये
रु रु रु रु
यह कहाँ भी न जाये
रु रु रु रु
रहा भी न जाये
रु रु रु रु

ओ एक लड़की का मैं दीवाना
एक लड़की का मैं दीवाना
सामने उसके मगर
यह कहाँ भी न जाये

रु रु रु रु
रहा भी न जाये
रु रु रु रु
यह कहाँ भी न जाये
रु रु रु रु
रहा भी न जाये
रु रु रु रु

मेरी जगह जो तू होता तो क्या करता
मेरी जगह जो तू होता तो क्या करता

कुछ कहने करने को बाकी नहीं रखता

तो मेरी तरफ से जा दे आ मेरा पैगाम जरा
मेरी तरफ से जा दे आ मेरा पैगाम जरा

अच्छा तो बताओ तो उस लड़की का नाम पता

वो वो कौन अरे वो यार अरे वो कौन यार

वह जो मेरे दिल में रहती है
यह कहाँ भी न जाये

रु रु रु रु
रहा भी न जाये
रु रु रु रु
यह कहाँ भी न जाये
रु रु रु रु
रहा भी न जाये
रु रु रु रु

ओ एक लड़की का मैं दीवाना
एक लड़की का मैं दीवाना
सामने उसके मगर
यह कहाँ भी न जाये

रु रु रु रु
रहा भी न जाये
रु रु रु रु
यह कहाँ भी न जाये
रु रु रु रु
रहा भी न जाये
रु रु रु रु

ओ ओ ओ ओ लाला लाला लाला
ओ ओ ओ ओ लाला लाला लाला

नींद नहीं आती ओ ओ
नींद नहीं आती जब वह याद आती है क्या
नींद नहीं आती जब वह याद आती है

स्त्री हो या इस्त्री हाथ जलाती है

वह मुझको मिल जाये दुआ ये मांग ज़रा
वह मुझको मिल जाये दुआ ये मांग ज़रा

अरे छोड़ मोहब्बत ले ये साड़ी टांग ज़रा
तू तू तू बड़ा ही अनाड़ी है

यह कहाँ भी न जाये
रु रु रु रु
रहा भी न जाये
रु रु रु रु
यह कहाँ भी न जाये
रु रु रु रु
रहा भी न जाये
रु रु रु रु

अरे एक लड़की का ये दीवाना
एक लड़की का ये दीवाना
सामने उसके मगर
यह कहाँ भी न जाये

रु रु रु रु
रहा भी न जाये
रु रु रु रु

यह कहाँ भी न जाये (यह कहाँ भी न जाये)
रु रु रु रु
रहा भी न जाये (रहा भी न जाये)
रु रु रु रु
यह कहाँ भी न जाये (यह कहाँ भी न जाये)
रु रु रु रु
रहा भी न जाये (रहा भी न जाये)
रु रु रु रु

Curiosità sulla canzone Ek Ladki Ka Main Deewana [Jhankar] di Sudesh Bhosle

Chi ha composto la canzone “Ek Ladki Ka Main Deewana [Jhankar]” di di Sudesh Bhosle?
La canzone “Ek Ladki Ka Main Deewana [Jhankar]” di di Sudesh Bhosle è stata composta da Anand Bakshi.

Canzoni più popolari di Sudesh Bhosle

Altri artisti di Film score