Dekho Dekho Kauva

DILIP SEN, MAYA GOVIND, NAWAB ARZOO, RANI MALIK, SAMEER SEN

देखो देखो देखो देखो
कौवा चला है हंस की चल ज़रा देखो हे
हे देखो देखो देखो देखो
कौवा चला है हंस की चल ज़रा देखो
इसको सबक सिखाएगे अरे नाको चने चबाएंगे
शकल तो देखो चेहरे से लगता है ताश का गुल्लू उल्लू

देखो देखो देखो देखो
कौवा चला है हंस की चल ज़रा देखो हे हे
देखो देखो देखो देखो
कौवा चला है हंस की चल ज़रा देखो

समझे खुद को hero (हा जी हा हा जी हा)
लेकिन ये है zero (हा जी हा हा जी हा)
समझे ना बातो से (हा जी हा हा जी हा)
हा मानेगा लातों से (हा जी हा हा जी हा)

समझे खुद को hero (हा जी हा हा जी हा)
लेकिन ये है zero (हा जी हा हा जी हा)
समझे ना बातो से (हा जी हा हा जी हा)
हा मानेगा लातों से (हा जी हा हा जी हा)
College का ये दादा है अरे अपना भी ये वादा है
ये है नहला हम है दहला शेर को कर दे भालू उल्लू

देखो देखो देखो देखो
कौवा चला है हंस की चल ज़रा देखो हे हे
देखो देखो देखो देखो
कौवा चला है हंस की चल ज़रा देखो

(?)

मुझसे ना टकराना (क्या करे क्या करेगा)
च्छेदो ना तुम मुझको (क्या करे क्या करेगा)
आग है सिने में (क्या करे क्या करेगा)
पंगा ना लो मुझसे (क्या करे क्या करेगा)

मैं तो हू दीवाना (जा रे पागलख़ाना)
आशिक हू मस्ताना (तू तो है अंजाना)
सबको जला दूँगा (कैसे हम देखेंगे)
सबको मिटा दूँगा (हम भी ना छोड़ेंगे)
तेरी चल बदल देंगे अरे हम सुर ताल बदल देंगे
ये छोटासा ये नन्हा सा प्यारा प्यारा लल्लू उल्लू

देखो देखो देखो देखो
कौवा चला है हंस की चल ज़रा देखो ए
देखो देखो देखो देखो
कौवा चला है हंस की चल ज़रा देखो

Curiosità sulla canzone Dekho Dekho Kauva di Sudesh Bhosle

Chi ha composto la canzone “Dekho Dekho Kauva” di di Sudesh Bhosle?
La canzone “Dekho Dekho Kauva” di di Sudesh Bhosle è stata composta da DILIP SEN, MAYA GOVIND, NAWAB ARZOO, RANI MALIK, SAMEER SEN.

Canzoni più popolari di Sudesh Bhosle

Altri artisti di Film score