Bhool Ke Din

Anand-Milind, Majrooh Sultanpuri

अरे देख ओये मैं हवा मैं उड़ रहा हूँ
हाए मी स्वीट बेबी कम ऑन लेट्स वैरी हाई
मैं हूँ इश्क़ बाज, नज़र बाज, हवा बाज
एस कॅप्टन कमिंग i ऍम कमिंग

हुस्सन अदा सब मेरे हमराज
सहर सहर नगर नगर
पाओ के निचे आ दिल पर
जाने जिगर आ मेरे पीछे
पंख बिना ही मैं तुझे
परी बना दूँ
चंद्र नगर की चल कर सैर करा दू
उड़ते हुए मुड़ते हुई मस्त हवा में
फलक फलक धनक धनक बिखर फ़िज़ा मैं
मैं हूँ इश्क़ बज मगर तू मेरी हमराजे

ओके माय बांड

भूल के दिन अगले पिछले प्यार किया और चल निकले
भूल के दिन अगले पिछले प्यार किया और चल निकले
कभी यहा कभी वाहा ले जाए दिल चाहे जहा
भूल के दिन अगले पिछले प्यार किया और चल निकले
भूल के दिन अगले पिछले प्यार किया और चल निकले

ऐसी ही तेरी बातो से जानी होता है ये दिल परेशान
पंख हमारे टूट ही जाए इतना ऊडो ना मेरी जा

धरती ना बदली अंबर ना बदला दीवाना दिल कसे बदले
भूल के दिन अगले पिछले प्यार किया और चल निकले
भूल के दिन अगले पिछले प्यार किया और चल निकले

मैने लूटा के दिल और जा पाया है तुमको महरबा
ओह माय प्रिन्सेप क्या कहु ब्यूटी क्वीन मै भी हु

हम न किसी से डरेंगे खुल के महोबत करेगे

मेरी दीवानी तुम हो तो दिलबर हमको अदा ये पसंद है
प्याले मे खाली मदिरा नही है इसमे तुम्हारा भी रंग है

जब इतने अचे तुम हो तो जानम दिल मेरा कैसे ना मचले
भूल के दिन अगले पिछले प्यार किया और चल निकले
भूल के दिन अगले पिछले प्यार किया और चल निकले

माना मैने जाना मैने तुझसे लगाया दिल
तुझसे सजी है मेरे अर्मा की महफ़िल
कितना मई चाहू तुझे कह नही सकता
तुझ बिन एक पल रह नही सकता

तुझको पाने के लिए मरता है दिल मेरा
और मिलू तुझसे तो डरता है दिल मेरा
मस्ताना बनके अगर लहरौगा
गिरूगा मई ऐसा के संभाल नही पाउँगा

पहले ही मई तो परेसह हू मेरे दिलबर
मुझको सतना नही इतना मचलकर
मेरी मजबूरी को समझ मेरी जानेमन
मेरे पीछे पड़ी एक प्यार की दुश्मन
मेरी मजबूरी को साँझ मेरी जानेमन
मेरे पीछे पड़ी एक प्यार की दुश्मन

ठहरो मेरी जा प्यार किया है मैने तुझे ज़िंदगी मे
मेरे लिए दुनिया से लड़ाई हो जाने दो आशिकी मे

ऐसा ना होके हम ही हमारी हम दोनो को मार डाले
भूल के दिन अगले पिछले प्यार किया और चल निकले
कभी यहा कभी वाहा ले जाए दिल चाहे जहा
भूल के दिन अगले पिछले प्यार किया और चल निकले

Curiosità sulla canzone Bhool Ke Din di Sudesh Bhosle

Chi ha composto la canzone “Bhool Ke Din” di di Sudesh Bhosle?
La canzone “Bhool Ke Din” di di Sudesh Bhosle è stata composta da Anand-Milind, Majrooh Sultanpuri.

Canzoni più popolari di Sudesh Bhosle

Altri artisti di Film score