Yeh Ghadi Hai Imtehan Ki

Laxmikant Pyarelal, Rajesh Malik

आ आ आ आ

संग्राम संग्राम जीवन संग्राम
तुझको जीतना है ये संग्राम
तुझे चलना है, तुझे बढ़ना है
तुझे लड़ना है

ये घड़ी है इम्तिहान की

लगा तू बाज़ी जान की

आज नही तो कल मिलता है (आ आ आ)
हर मुश्किल का हल मिलता है (आ आ)
जब तक तेरे दम मे है दम
कोशिश करना तेरा धरम

संग्राम संग्राम जीवन संग्राम
तुझको जीतना है ये संग्राम

आ आ
हम्म हम्म हम्म हम्म

आँसू से मोती चुनले
ज़ख़्मो के तू रंग रंगले
आँसू से मोती चुनले
ज़ख़्मो के तू रंग रंगले
लहू से दुखियों का उद्धार कर
लोहे की तरहा तपना है तुझे
और फौलाद ही बनना है

संग्राम संग्राम जीवन संग्राम
तुझको जीतना है ये संग्राम

आ आ आ आ

पृथ्वी जल नभ वायु अग्नि तुझे पुकारे तेजस्विनी
तुझे बुलाए तुझे जगाए अनहोनी को कर होनी
लक्ष को अपने साध कर सहस को तू बाँध कर
वार कर प्रहार कर
शत्रु का तू संघार कर
कायम हो जाए एक मिसाल
वो काम तुझे करना है
भारत की हर बेटी कहे
मुझे तेजस्विनी बनना है

संग्राम संग्राम जीवन संग्राम (तेजस्विनी)
तुझको जीतना है ये संग्राम (तेजस्विनी)

ये घड़ी है इम्तिहान की
लगा तू बाज़ी जान की
आज नही तो कल मिलता है (आ आ आ)
हर मुश्किल का हल मिलता है (आ आ)
जब तक तेरे दम है दम
कोशिश करना तेरा धरम

संग्राम संग्राम जीवन संग्राम

तुझे चलना है (तेजस्विनी)
तुझे बढ़ना है (तेजस्विनी)
तुझे लड़ना है (तेजस्विनी)

Curiosità sulla canzone Yeh Ghadi Hai Imtehan Ki di Roop Kumar Rathod

Chi ha composto la canzone “Yeh Ghadi Hai Imtehan Ki” di di Roop Kumar Rathod?
La canzone “Yeh Ghadi Hai Imtehan Ki” di di Roop Kumar Rathod è stata composta da Laxmikant Pyarelal, Rajesh Malik.

Canzoni più popolari di Roop Kumar Rathod

Altri artisti di Film score