Saccha Wala Pyaar
दिल ना मांगे सैयां जी
महंगा वाले हार वे
और ना मांगे है कोई
महंगी वाली कार वी
हाँ दिल ना मांगे सैयां जी
महंगा वाले हार वे
और ना मांगे है कोई
महंगी वाली कार वी
तेरे बिन फ़ीके से पड़ गए
सोला और श्रृंगार वे
मैनु चाहिदा बस चाहिदा
तेरा सच्चा वाला प्यार
मैनु चाहिदा बस चाहिदा
तेरा सच्चा वाला प्यार
तेरा सच्चा वाला प्यार
तैनु चाहिदा बस चाहिदा
तेरा सच्चा वाला प्यार
मेरा सच्चा वाला प्यार
एक तू ही तो कोल्ड है
बेबी बाकी सब बेकार
तैनु चाहिदा बस चाहिदा
तेरा सच्चा वाला प्यार
हो ब्यूटीफुल जोड़ी अपनी
वर्ल्ड में नंबर 1 होगी
अर्रे ट्रेंडिंग जोड़ी
अपनी लव की ये स्टोरी
वर्ल्ड की बुक में अब होगी
अर्रे ट्रेंडिंग स्टोरी
रोमांस चलेगा अर्थ मोड
कभी मॉर्निंग में
कभी इन द नून
हाँ बाहों में तेरे
गुज़रेगी अपनी सुबह-ओ-शाम
दिल ना चाहे अब कुछ भी
चाहिए बस तू यार वे
मैनु चाहिदा
मैनु चाहिदा बस चाहिदा
तेरा सच्चा वाला प्यार
मैनु चाहिदा बस चाहिदा
तेरा सच्चा वाला प्यार तेरा सच्चा वाला प्यार
तैनु चाहिदा बस चाहिदा
तेरा सच्चा वाला प्यार
मेरा सच्चा वाला प्यार
एक तू ही तो कोल्ड है
बेबी बाकी सब बेकार
तैनु चाहिदा बस चाहिदा
तेरा सच्चा वाला प्यार