Dhadam Dhadam

AMIT TRIVEDI, AMITABH BHATTACHARYA

दवा ना काम आए, दुआ बचा ना पाए
सिर्फ़ हाए धड़कनें गूँजती धड़ाम धड़ाम
दर बदर घूमती धड़ाम धड़ाम
धड़कनें गूँजती धड़ाम धड़ाम मलाल मे

हमपे बीती है जो भी कहना चाहते त्ते हम
क्यूँ चुप रहने की तुमने खामका मे दी कसम
अब है गीला तुम्हें हमने दगा तुम्हें
है दिया जान के करम करम
इल्ज़ाम यह हमपे है सितम सितम
धड़कनें गूँजती धड़ाम धड़ाम मलाल मे

तुम रूठे तो हम टूटे कितने हम करीब है
हारे तुम तो तो समझे कितने हम ग़रीब है
हम सहरों की तरह, तुम पॅयन हो मेरा
बारिशें ढूँढती धड़ाम धड़ाम
दर बदर घूमती धड़ाम धड़ाम
धड़कनें गूँजती धड़ाम धड़ाम मलाल मे

धड़कनें धड़ाम धड़ाम
गूँज के धड़ाम धड़ाम
जैसे मौत की सज़ा सुना रही
धड़कनें धड़ाम धड़ाम
पूछ के धड़ाम धड़ाम
कितनी साँसें है बची गिना रही
धड़ाम धड़ाम धड़ाम
धड़ाम धड़ाम मलाल मे (उ उ)

Curiosità sulla canzone Dhadam Dhadam di Neeti Mohan

Chi ha composto la canzone “Dhadam Dhadam” di di Neeti Mohan?
La canzone “Dhadam Dhadam” di di Neeti Mohan è stata composta da AMIT TRIVEDI, AMITABH BHATTACHARYA.

Canzoni più popolari di Neeti Mohan

Altri artisti di Pop rock