Khwahish
आँखे लाल है अब काली रात हो गयी
दर्द लिखने बैठू सायरी हो जाएगी
जितनी दूर मेरी बात जाने वाली है
उतनी डोर इनकी सोच भी न्ही जाएगी
मुझे गिरने की फिराक मे ये बैठे है
रहबर सिरने चिराग लिए बैठे है
पूछते है मैने देखा क्या है जिंदगी मई
मेने जन्नत के जनाज़े उठ ते देखे है
मेरे हुंदर्ड मुझपे दर्द जुर्म करे
दुआ खुदा से के दर्ज़ो को बुलंद करे
सिकंदर जैसे कब्र का ठिकाना नही है
बंदा मिट्टी का किस बात का घमंड करे
खाने से ज़्यादा नमक जख़्मो पे था
यकीन गियरो पे शक अपनो पे था
खुश हुओ देखा जब लौट ते एक बाल को
नही वो लौटा नही मई सपनो मे था
टर्बीयत पे मेरी यह सवाल कर रहे है
मेर एऊरूज़ पे,दुआ ए ज़वाअल कर रहे है
डूब जाती थी कश्ती मेरी काग़ज़ की
आज काग़ज़ भी मेरे कमाल कर रहे है
बेघर मई भुला मा के हाआत के जायके
बेहन देती फिर भी सदके अपने भाई के
दोस्त कहते मई तो यारो का भी यार हू
और लड़के बैठा मई खुद अपने भाई से
मंज़िल पे थी मौत मई डरता कैसे
1200 की जॉब कर्ज़े अड्डा करता कैसे
मई जोकर जैसे हस्ता तकलीफ़ मे भी
मेरे अंदर का ये अदाकार मरता कैसे
मेरा ज़िक्र बंद करो मई कोई आयात नही हू
दुनिया फरेबी मई खुद वा के लायक नही हू
सवाल चलेंगे हाथ तो इनके कापेंगे
डेकेड मेरा है मई एक दिन वाला नायक नही हूँ
इनकी नफ़रत का बहाना बन गया हू
हसा कर कितनो का सहारा बन गया हू
टूटने पे इनकी खवाइश होगी पूरी
सही कहते मई सितारा बन गया हूँ
इनकी नफ़रत का बहाना बन गया हू
हसा कर कितनो का सहारा बन गया हू
टूटने पे इनकी खवाइश होगी पूरी
सही कहते मई सितारा बन गया हूँ
अपने बचपन को मई सिक्को मे ही तोल आया
अपनी राआहतो को पीछे कही चोर आया
खुसबु सब मे पहचानता मई नेज़ल कैसे
गया फूल लेने काटे सारे तोड़ लाया
मई शेर, ये सारे मुझको सायर कहते
मा तो हू राख यह फिर भी मुझको फिरे कहते
फिकर मे जनता कहती मार जाएगा रे तू
देख मेरा टाइम आया मुझको सब मुराद कहते हैं
मौत मुक्कमल मई डरने वाला नही हूँ
जो जुंग हुक़ है मई लार्न वला वाइ हूँ
तालियो से जब तक भर ना दूँगा स्टेडियम
कसम खुदा की मई मरने वाला नही हू
बिना वजह इनका जलना मुझपे आम है
खैर पूछते है जब होता कोई मुझसे काम है
चिल्लर जैसे बजते आस पास मेरे यह
इनकी अककालों से भी मोटे म
बर्तन बेचे तो घर पे मेरे मील आया
वो बोले चोर जब खिलौना मई चीन लाया
खेलता था खोखो आज खोके मे खेल्त हू
निकला क़ैद से करके लॉक करोरे की डील आया
सीडी पे चढ़ा तू रोकने को साँप ला
बेवजह दादागिरी नही, जेया अपना बाप ला
आज सनकी दोगलो पे आग लिख़्ड़ऊ
सुहैल कन्हि से जाके फिरे प्रूफ पन्ने ला
कला यह देख मेरी यह सारे हक्के बक्के रहते
है 200 फन पेज आइडल मुझको हुक़ से कहते
हसकर कितनो को आबाद किया है
यह बात मई नही यह बात मेरे व्यूस कहते
वो था तूफान जो दस्तक देके आया था
अकेला था लगा लश्कर लेके आया था
पूछनेगे किसकी है लोहे जैसी लेगसी
कहना वो डोंगरी वाला आग लेके आया था
इनकी नफ़रत का बहाना बन गया हू
हसा कर कितनो का सहारा बन गया हू
टूटने पे इनकी खवाइश होगी पूरी
सही कहते मई सितारा बन गया हूँ
इनकी नफ़रत का बहाना बन गया हू
हसा कर कितनो का सहारा बन गया हू
टूटने पे इनकी खवाइश होगी पूरी
सही कहते मई सितारा बन गया हूँ