Yeh Duniya Nahin Jagir Kisi Ki
जीते जी दुनिया को जलाया
मार के आप जला
पुच्च्ो जाने वाले से
कोई तेरे साथ चला
ये दुनिया नही जागीर किसी की
ये दुनिया नही जागीर किसी की
राजा हो या राक यहाँ
तो सब है चोवकिदार
कुच्छ तो आ कर चले गये
कुच्छ जाने को तैयार
ये दुनिया नही जागीर किसी की
राजा हो या राक यहाँ तो
सब है चोवकिदार
कुच्छ तो आ कर चले गये
कुच्छ जाने को तैयार
खबरदार खबरदार
ये दुनिया नही जागीर किसी की
ये दुनिया नही जागीर किसी की
अपनी अपनी क़िस्मत ले के
दुनिया मे सब आए
ओ सब आए
जीतने साँस लिखे है जिसके
वो पूरे कर जाए
हन कर जाए
सीधी सॅडी बात है लेकिन
समझे ना सासार
कुच्छ तो आ कर चले गये
कुच्छ जाने को तैयार
खबरदार खबरदार
ये दुनिया नही जागीर किसी की
ये दुनिया नही जागीर किसी की
देख रहा है क्या क्या
सपने रात को सोने वाला
हो सोने वाला
ये ना जाने आँख खुले तो
क्या है होने वाला
हन होने वाला
क्या मेरा क्या तेरा सारी
बाते है बेकार
कुच्छ तो आ कर चले गये
कुच्छ जाने को तैयार
खबरदार खबरदार
ये दुनिया नही जागीर किसी की
ये दुनिया नही जागीर किसी की
जीत की आशा मे ये दुनिया
झूठी बाज़ी खेले
हो बाज़ी खेले
जब चाहे वो उपर वाला
हाथ से पत्ते ले ले
हन पत्ते ले ले
उसके आयेज एक चले ना
लाख बनो हुशियार
कुच्छ तो आ कर चले गये
कुच्छ जाने को तैयार
खबरदार खबरदार
ये दुनिया नही जागीर किसी की
ये दुनिया नही जागीर किसी की
मंदिर का माल लूटन बैठा
देखो एक पुजारी एक पुजारी
जैसे एहे सबके दाता ओर
बागवान भिखारी हा हा भिखारी
दो दिन का महेमान बना हे
जगका देकेदार कुछ तो आके चले
गये कुछ जाने के टायरे
खबरदार खबरदार
ये दुनिया नही जागीर किसी की
ये दुनिया नही जागीर किसी की
राजा हो या राक यहाँ
तो सब है चोवकिदार
कुच्छ तो आ कर चले गये
कुच्छ जाने को तैयार
खबरदार खबरदार
ये दुनिया नही जागीर किसी की
ये दुनिया नही जागीर किसी की