Udhar Tum Hasin Ho

MAJROOH SULTANPURI, ONKAR PRASAD NAYYAR

ह्म्‍म्म ह्म्‍म्म ह्म्‍म्म ह्म्‍म्म ह्म्‍म्म ह्म्‍म्म
उधर तुम हसीन हो
इधर दिल जवान है
ये रंगीन रातों की
एक दास्तान है
उधर तुम हसीन हो
इधर दिल जवान है
ये रंगीन रातों की
एक दास्तान है

ये कैसा है नगमा
ये क्या दास्तान है
बता ए मोहब्बत
मेरा दिल कहाँ है
ये कैसा है नगमा

मेरे घर में
आई हुई है बहार
क़यामत है फिर
भी क्यूँ करूँ इंतज़ार
मेरे घर में
आई हुई है बहार
क़यामत है फिर
भी क्यूँ करूँ इंतज़ार

मोहब्बत कुछ
ऐसी सज़ा दे रही है
मोहब्बत कुछ
ऐसी सज़ा दे रही है
की खुद रात
अंगड़ाई ले रही है
जिधर देखती हूँ
नज़ारा जवान है

उधर तुम हसीन हो
इधर दिल जवान है
ये रंगीन रातों की
एक दास्तान है

ये कैसा है नगमा
ये क्या दास्तान है
बता ए मोहब्बत
मेरा दिल कहाँ है
ये कैसा है नगमा

सुलगती हैं तारों
की परछाईयाँ
बुरी हैं मुहब्बत
की तनहाईयाँ

सुलगती हैं तारों
की परछाईयाँ
बुरी हैं मुहब्बत
की तनहाईयाँ

महेकने लगा
मेरी ज़ुल्फोन में कोई
महेकने लगा
मेरी ज़ुल्फोन में कोई
लगीं जागने
धड़कनें सोई-सोई
मेरी हर नज़र आज
दिल किी ज़ुबान है

उधर तुम हसीन हो
इधर दिल जवान है
ये रंगीन रातों की
एक दास्तान है

ये कैसा है नगमा
ये क्या दास्तान है
बता ए मोहब्बत
मेरा दिल कहाँ है
ये कैसा है नगमा

तरसता हूँ
मैं ऐसे दिलदार को
जो दिल में बसा
ले मेरे प्यार को
तरसता हूँ
मैं ऐसे दिलदार को
जो दिल में बसा
ले मेरे प्यार को

तेरे ख्वाब हैं मेरी
रातों पे छाए
तेरे ख्वाब हैं मेरी
रातों पे छाए
मेरे दिल पे हैं
तेरी पलकों के साए
की मेरे लबों पे
तेरी दास्तान है

उधर तुम हसीन हो
इधर दिल जवान है
ये रंगीन रातों की
एक दास्तान है

ये कैसा है नगमा
ये क्या दास्तान है
बता ए मोहब्बत
मेरा दिल कहाँ है
ये कैसा है नगमा

Curiosità sulla canzone Udhar Tum Hasin Ho di Mohammed Rafi

Quando è stata rilasciata la canzone “Udhar Tum Hasin Ho” di Mohammed Rafi?
La canzone Udhar Tum Hasin Ho è stata rilasciata nel 2022, nell’album “Best of Guru Dutt Songs”.
Chi ha composto la canzone “Udhar Tum Hasin Ho” di di Mohammed Rafi?
La canzone “Udhar Tum Hasin Ho” di di Mohammed Rafi è stata composta da MAJROOH SULTANPURI, ONKAR PRASAD NAYYAR.

Canzoni più popolari di Mohammed Rafi

Altri artisti di Religious