Is Bhari Duniya Mein

Ravi, Rajendra Krishna

इस भरी दुनिया में, कोई भी हमारा न हुआ
इस भरी दुनिया में, कोई भी हमारा न हुआ
गैर तो गैर थे, अपनों का सहारा न हुआ
इस भरी दुनिया में

लोग रो-रो के भी इस दुनिया में जी लेते हैं
लोग रो-रो के भी इस दुनिया में जी लेते हैं
एक हम हैं की हंसे भी तो गुज़ारा न हुआ
एक हम हैं की हंसे भी तो गुज़ारा न हुआ
इस भरी दुनिया में

इक मुहब्बत के सिवा और न कुछ माँगा था
इक मुहब्बत के सिवा और न कुछ माँगा था
क्या करें ये भी ज़माने को गंवारा न हुआ
क्या करें ये भी ज़माने को गंवारा न हुआ
इस भरी दुनिया में

आसमान जितने सितारे हैं तेरी महफ़िल में
आसमान जितने सितारे हैं तेरी महफ़िल में
अपनी तक़दीर का ही कोई सितारा न हुआ
अपनी तक़दीर का ही कोई सितारा न हुआ
इस भरी दुनिया में, कोई भी हमारा न हुआ
गैर तो गैर थे, अपनों का सहारा न हुआ इस भरी दुनिया में

Curiosità sulla canzone Is Bhari Duniya Mein di Mohammed Rafi

Quando è stata rilasciata la canzone “Is Bhari Duniya Mein” di Mohammed Rafi?
La canzone Is Bhari Duniya Mein è stata rilasciata nel 2022, nell’album “Best of Guru Dutt Songs”.
Chi ha composto la canzone “Is Bhari Duniya Mein” di di Mohammed Rafi?
La canzone “Is Bhari Duniya Mein” di di Mohammed Rafi è stata composta da Ravi, Rajendra Krishna.

Canzoni più popolari di Mohammed Rafi

Altri artisti di Religious