Ye To Allah Ko Khabar
भटकते देखे है लाखो मुल्ला करोड़ो पंडित हज़ारो सयाने
जो खूब सोचा समझ मे आया खुदा की बाते खुदा ही जाने
आके दुनिया मे बशर काम करना है जो कर
आके दुनिया मे बशर काम करना है जो कर
साफ नियत है अगर फिर ना अंजाम से डर
जाने पड़ती है किधर उसकी रहमत की नज़र
जाने पड़ती है किधर उसकी रहमत की नज़र
ये तो अल्लाह को खबर ये तो मौल्ला को खबर
ये तो अल्लाह को खबर ये तो मौल्ला को खबर
देखते देखते क्यू खेल बिगड़ जाते है
देखते देखते क्यू खेल बिगड़ जाते है
क्यू बहारो मे भरे बाग उजाड़ जाते है
प्यार से पाला जिन्हे अपना लहू दे देकर
उसी डाली से वोही फूल बिछड़ जाते है
किसी ज़ालिम का बसे किसी ज़ालिम का बसे
लूटे मज़लूम का घर लूटे मज़लूम का घर
ये तो अल्लाह को खबर ये तो मौल्ला को खबर
ये तो अल्लाह को खबर ये तो मौल्ला को खबर
वो जो चाहे तो बुरा वक़्त भी टल सकता है
वो जो चाहे तो बुरा वक़्त भी टल सकता है
वो ही किस्मत की लकीरो को बदल सकता है
जात पर उसकी भरोसा है तो बंदे एक दिन
रात के सिने से सूरज भी निकल सकता है
आदमी को क्या खबर आदमी को क्या खबर
उसकी मंज़िल है किधर उसकी मंज़िल है किधर
ये तो अल्लाह को खबर ये तो मौल्ला को खबर
ये तो अल्लाह को खबर ये तो मौल्ला को खबर
जाने किस भेष मे किस मोड़ पे वो मिल जाए
जाने किस भेष मे किस मोड़ पे वो मिल जाए
तेरी उम्मीद की हर एक कली खिल जाए
दिल से निकली हुई फरियाद मे वो ताक़त है
वो जो सुन ले तो पहाड़ो का भी दिल हिल जाए
माँगते रहना दुआ माँगते रहना दुआ
होगा किस वक़्त असर होगा किस वक़्त असर
ये तो अल्लाह को खबर ये तो मुल्ला को खबर
ये तो अल्लाह को खबर ये तो मुल्ला को खबर
ज़ुल्म की आग मे ज़ालिम को जलाया उसने
ज़ुल्म की आग मे ज़ालिम को जलाया उसने
एक मजदूर का घर फिर से बसाया उसने
नाम लेता हुआ उसका जो सवाली आए
उसके दरबार से हरगिज़ ना वो खाली जाए
उसके घर देर सही उसके घर देर सही
नही अंधेर मगर जाने पड़ती है किधर
उसकी रहमत की नज़र उसकी रहमत की नज़र
ये तो अल्लाह को खबर ये तो मौल्ला को खबर
ये तो अल्लाह को खबर ये तो मौल्ला को खबर