Wahan Kaun Hai Tera Musafir [Afro Mix]

SHAILENDRA, S D Burman

दम ले ले
वहाँ कौन है तेरा
मुसाफिर जाएगा कहाँ
वहाँ कौन है तेरा
मुसाफिर जाएगा कहाँ
दम ले ले घड़ी भर
ये छइयाँ पाएगा कहाँ
वहाँ कौन है तेरा
मुसाफिर जाएगा कहाँ

बीत गए दिन
प्यार के पल-छीन
सपना बनी ये रातें
बीत गए दिन
प्यार के पल-छीन
सपना बनी ये रातें
भूल गए वो
भूल गए वो
तू भी भुला दे
प्यार की वो मुलाकातें प्यार की वो मुलाकातें
सब दूर अंधेरा
सब दूर अंधेरा
मुसाफिर जाएगा कहाँ
दम ले ले दम ले ले दम ले ले घड़ी भर
ये छइयाँ पाएगा कहाँ
वहाँ कौन है तेरा

कहते हैं ज्ञानी, दुनिया है फ़ानी (है फ़ानी)
पानी पे लिखी लिखायी
कहते हैं ज्ञानी, दुनिया है फ़ानी
पानी पे लिखी लिखायी
है सबकी देखी, है सबकी जानी (है सबकी जानी)
हाथ किसीके न आयी
हाथ किसीके न आयी
कुछ तेरा ना मेरा
कुछ तेरा ना मेरा
मुसाफ़िर जायेगा कहाँ
दम ले ले दम ले ले
दम ले ले घड़ी भर
ये छइयाँ पाएगा कहाँ
वहाँ कौन है तेरा

Curiosità sulla canzone Wahan Kaun Hai Tera Musafir [Afro Mix] di Mohammed Rafi

Chi ha composto la canzone “Wahan Kaun Hai Tera Musafir [Afro Mix]” di di Mohammed Rafi?
La canzone “Wahan Kaun Hai Tera Musafir [Afro Mix]” di di Mohammed Rafi è stata composta da SHAILENDRA, S D Burman.

Canzoni più popolari di Mohammed Rafi

Altri artisti di Religious