Tumne Mujhe Dekha Hokar Meherban

Majrooh Sultanpuri, R D Burman

तुमने मुझे देखा, हो कर मेहरबान
रुक गयी ये ज़मीं, थम गया आसमां
जाने मन, जाने जाँ
तुमने मुझे देखा हो कर मेहरबान
रुक गयी ये ज़मीं, थम गया आसमां
जाने मन, जाने जाँ
तुमने मुझे देखा

ओ कहीं दर्द के सहरा में, रुकते चलते होते
इन होंठों की हसरत में, तपते जलते होते
मेहरबान हो गयी, ज़ुल्फ़ की बदलियाँ
जानेमन, जाने जाँ
तुमने मुझे देखा, हो कर मेहरबान
रुक गयी ये ज़मीं, थम गया आसमां
जाने मन, जाने जाँ
तुमने मुझे देखा

हो लेकर ये हसीं जलवे, तुम भी न कहाँ पहुंचे
आखिर को मेरे दिल तक, क़दमों के निशाँ पहुंचे
ख़त्म से हो गए, रास्ते सब यहाँ
जानेमन, जाने जाँ
तुमने मुझे देखा, हो कर मेहरबान
रुक गयी ये ज़मीं, थम गया आसमां
जाने मन, जाने जाँ
तुमने मुझे देखा हो कर मेहरबान
रुक गयी ये ज़मीं, थम गया आसमां
जाने मन, जाने जाँ
तुमने मुझे देखा

Curiosità sulla canzone Tumne Mujhe Dekha Hokar Meherban di Mohammed Rafi

Chi ha composto la canzone “Tumne Mujhe Dekha Hokar Meherban” di di Mohammed Rafi?
La canzone “Tumne Mujhe Dekha Hokar Meherban” di di Mohammed Rafi è stata composta da Majrooh Sultanpuri, R D Burman.

Canzoni più popolari di Mohammed Rafi

Altri artisti di Religious