Tu Itna Samajh Le Sanam

ANANDJI KALYANJI, Hasrat Jaipuri

तू इतना समझ ले सनम
तू इतना समझ ले सनम
कोई रखवाला हूँ मैं तेरा
तेरी चाहत की मुझको कसम
कोई मतवाला हूँ मैं तेरा
तू इतना समझ ले सनम
कोई रखवाला हूँ मैं तेरा
हो कोई रखवाला हूँ मैं तेरा ओय

जैसे फूलों को काटे बचाया करे
जैसे मोती को सागर छुपाया करे
अपने दिल में छुपाके रखूँगा तुझे
अपने दिल में छुपाके रखूँगा तुझे
दावं दुष्मण लगाये लगाया करे
हो किसकी हिम्मत है
किसकी हिम्मत है छुले तुझे
चाहने वाला हूँ मैं तेरा
तू इतना समझ ले सनम
कोई रखवाला हूँ मैं तेरा
हो कोई रखवाला हूँ मैं तेरा ओय

तेरे नैना हो तेरे नैना हो
फिर नौ रतन कुछ नहीं
तेरा आँचल तेरा आँचल
हो फिर तो गगन कुछ नहीं
ये बहारो के जैसा
महकता बदन
ये बहारो के जैसा
महकता बदन
जो बदन हो तेरा तो
चमन कुछ नहीं
मेरी भोलिसि
हो मेरी भोलिसि राधा है तू
बांका नंदलाला हू मैं तेरा
तू इतना समझ ले सनम
कोई रखवाला हूँ मैं तेरा
हो कोई रखवाला हूँ मैं तेरा ओय

जैसे पंछी को एक आशियाँ चाहिए
जैसे बागों को एक बागबान चाहिए
हर तरह हुस्न की जो हिफाजात करे
हर तरह हुस्न की जो हिफाजात करे
एक हसीना को एक नौजवान चाहिए
रूप रस की है रूप रास की है मधुशाला तू
प्यार का प्याला हूँ मैं तेरा
तू इतना समझ ले सनम
कोई रखवाला हूँ मैं तेरा
हो कोई रखवाला हूँ मैं तेरा

Curiosità sulla canzone Tu Itna Samajh Le Sanam di Mohammed Rafi

Chi ha composto la canzone “Tu Itna Samajh Le Sanam” di di Mohammed Rafi?
La canzone “Tu Itna Samajh Le Sanam” di di Mohammed Rafi è stata composta da ANANDJI KALYANJI, Hasrat Jaipuri.

Canzoni più popolari di Mohammed Rafi

Altri artisti di Religious