Tere Is Pyar Ka Shukriya

N DUTTA, S H BIHARI

आज इन हाथों में फिर से
ज़िन्दगी है साज़ है
क्या कहु ऐ हुस्न तुझ पर
कितना मुझ को नाज़ है
तेरे इस प्यार का शुक्रिया मेरे मेहरबा
तेरे इस प्यार का शुक्रिया मेरे मेहरबा
मेरे मेहरबा मेरे मेहरबा

सोचा न था कभी
इतनी हसीं भी
होती है ज़िंदगी ऐ जान-इ-जान
सोचा न था कभी
इतनी हसीं भी
होती है ज़िंदगी ऐ जान-इ-जान
तेरे इस प्यार का शुक्रिया मेरे मेहरबा
तेरे इस प्यार का शुक्रिया मेरे मेहरबा
मेरे मेहरबा मेरे मेहरबा

माना के ज़िन्दगी
काटो मे है पली
फूलो से है भरी मेरी दस्ता
माना के ज़िन्दगी
काटो मे है पली
फूलों से है भरी मेरी दस्ता
तेरे इस प्यार का शुक्रिया मेरे मेहरबान
तेरे इस प्यार का शुक्रिया मेरे मेहरबान
मेरे मेहरबान मेरे मेहरबान

तू है तो रात क्या
डरने की बात क्या
तारों से है भरा मेरा आस्मा
तू है तो रात क्या
डरने की बात क्या
तारों से है भरा मेरा आस्मा
तेरे इस प्यार का शुक्रिया मेरे मेहरबान
तेरे इस प्यार का शुक्रिया मेरे मेहरबान
मेरे मेहरबा मेरे मेहरबान

Curiosità sulla canzone Tere Is Pyar Ka Shukriya di Mohammed Rafi

Chi ha composto la canzone “Tere Is Pyar Ka Shukriya” di di Mohammed Rafi?
La canzone “Tere Is Pyar Ka Shukriya” di di Mohammed Rafi è stata composta da N DUTTA, S H BIHARI.

Canzoni più popolari di Mohammed Rafi

Altri artisti di Religious