Tere Dar Pe Aaya Hoon

JAIDEV, MADAN MOHAN, SAHIR LUDHIANVI

तेरे दर पे आया हूँ
कुछ कर के जाऊँगा
झोली भर के जाऊँगा
या मर के जाऊँगा

में तेरे दर पे आया हूँ
कुछ कर के जाऊँगा
झोली भर के जाऊँगा
या मर के जाऊँगा

में तेरे दर पे आया हूँ
कुछ कर के जाऊँगा
झोली भर के जाऊँगा
या मर के जाऊँगा

मैं तेरे दर पे आया हूँ

तू सब कुछ जाने है
हर ग़म पहचाने है

तू सब कुछ जाने है हर
हर ग़म पहचाने है
जो दिल की उलझन है
सब तुझ पे रौशन है
घायल परवाना हूँ
वहशी दीवाना हूँ
घायल परवाना हूँ
वहशी दीवाना हूँ
तेरी शोहरत सुन सुन के
उम्मीदें लाया हूँ

तेरे दर पे
मैं तेरे दर पे आया हूँ
कुछ कर के जाऊँगा
झोली भर के जाऊँगा
या मर के जाऊँगा
मैं तेरे दर पे आया हूँ

दिल ग़म से हैरान है
मेरी दुनिया वीरान है

दिल ग़म से हैरान है
मेरी दुनिया वीरान है
नज़रों की प्यास बुझा
मेरा बिछड़ा यार मिला
अब या ग़म छुटेगा
वरना दम टूटेगा
अब या ग़म छुटेगा
वरना दम टूटेगा
अब जीना मुश्किल है
फरियादें लाया हूँ

तेरे दर पे
में तेरे दर पे आया हूँ
कुछ कर के जाऊँगा
झोली भर के जाऊँगा
या मर के जाऊँगा

में तेरे दर पे आया हूँ
कुछ कर के जाऊँगा
झोली भर के जाऊँगा
या मर के जाऊँगा
मैं तेरे दर पे आया हूँ.

Curiosità sulla canzone Tere Dar Pe Aaya Hoon di Mohammed Rafi

Quando è stata rilasciata la canzone “Tere Dar Pe Aaya Hoon” di Mohammed Rafi?
La canzone Tere Dar Pe Aaya Hoon è stata rilasciata nel 1976, nell’album “Laila Majnu”.
Chi ha composto la canzone “Tere Dar Pe Aaya Hoon” di di Mohammed Rafi?
La canzone “Tere Dar Pe Aaya Hoon” di di Mohammed Rafi è stata composta da JAIDEV, MADAN MOHAN, SAHIR LUDHIANVI.

Canzoni più popolari di Mohammed Rafi

Altri artisti di Religious