तारो की ज़ुबान पर है

CHITALKAR RAMCHANDRA, PARWAIZ SHAMSI

तारो की ज़ुबान पर है मुहब्बत की कहानी
तारो की ज़ुबान पर है मुहब्बत की कहानी
ऐ चाँद मुबारक हो तुझे रात सुहानी
तारो की ज़ुबान पर है मुहब्बत की कहानी(तारो की ज़ुबान पर है मुहब्बत की कहानी)
ऐ चाँद मुबारक हो तुझे रात सुहानी(ऐ चाँद मुबारक हो तुझे रात सुहानी)

कहते हैं जिसे चाँदनी है नूरे मुहब्बत
कहते हैं जिसे चाँदनी है नूरे मुहब्बत

तारो से सुनेहरी है हमेशा तेरी किस्मत
तारो से सुनेहरी है हमेशा तेरी किस्मत

जा जाके पलट आती है फिर तेरी जवानी
ऐ चाँद मुबारक हो तुझे रात सुहानी(ऐ चाँद मुबारक हो तुझे रात सुहानी)

छाया हुआ दुनिया पे मुहब्बत का असर है
आ आ आ आ आ आ आ आ
छाया हुआ दुनिया पे मुहब्बत का असर है

कहते हैं जिसे चाँद मेरा दागे जिगर है
कहते हैं जिसे चाँद मेरा दागे जिगर है

तारो से कहा करता है यह दिल की कहानी
ऐ चाँद मुबारक हो तुझे रात सुहानी
तारो की ज़ुबान पर है मुहब्बत की कहानी(तारो की ज़ुबान पर है मुहब्बत की कहानी)
ऐ चाँद मुबारक हो तुझे रात सुहानी(ऐ चाँद मुबारक हो तुझे रात सुहानी)

हम हो न हो दुनिया यूँ ही आबाद रहेगी
हम हो न हो दुनिया यूँ ही आबाद रहेगी

यह ठंडी हवा और यह फ़िज़ा याद रहेगी
यह ठंडी हवा और यह फ़िज़ा याद रहेगी
रह जाएगी दुनिया मे मुहब्बत की निशानी(रह जाएगी दुनिया मे मुहब्बत की निशानी)
ऐ चाँद मुबारक हो तुझे रात सुहानी(ऐ चाँद मुबारक हो तुझे रात सुहानी)
तारो की ज़ुबान पर है मुहब्बत की कहानी(तारो की ज़ुबान पर है मुहब्बत की कहानी)
ऐ चाँद मुबारक हो तुझे रात सुहानी(ऐ चाँद मुबारक हो तुझे रात सुहानी)

Curiosità sulla canzone तारो की ज़ुबान पर है di Mohammed Rafi

Chi ha composto la canzone “तारो की ज़ुबान पर है” di di Mohammed Rafi?
La canzone “तारो की ज़ुबान पर है” di di Mohammed Rafi è stata composta da CHITALKAR RAMCHANDRA, PARWAIZ SHAMSI.

Canzoni più popolari di Mohammed Rafi

Altri artisti di Religious