Sansar Bananewale

Husnalal-Bhagatram, Qamar Jalalabadi

अरे सिधू पहुंच गया
संसार बनाने वाले
ओ संसार बनाने वाले
गरीबों को भी याद रखना
गरीबों को भी याद रखना
संसार बनाने वाले
संसार बनाने वाले
गरीबों को भी याद रखना
गरीबों को भी याद रखना
संसार बनाने वाले

धन वालो के ऊँचे महलिया
मंदिर वाली शान हो मंदिर वाली शान हो
हो मंदिर वाली शान हो मंदिर वाली शान
निर्धन का दिल छोटा सा मंदिर
निर्धन का दिल छोटा सा मंदिर
आन बसो भगवन

ओ लाज बचने वाले ओ लाज बचने वाले
गरीबों को भी याद रखना
गरीबों को भी याद रखना
ओ लाज बचने वाले ओ लाज बचने वाले(ओ लाज बचने वाले ओ लाज बचने वाले)
गरीबों को भी याद रखना(गरीबों को भी याद रखना)
गरीबों को भी याद रखना(गरीबों को भी याद रखना)
संसार बनाने वाले

औ औ औ औ औ औ
तेरी लीला सबसे न्यारी
तेरी लीला सबसे न्यारी
कभी समझ न आई
राइ को पर्बत कर डाले(राइ को पर्बत कर डाले)
राइ को पर्बत कर डाले(राइ को पर्बत कर डाले)
पर्बत को कर राइ(पर्बत को कर राइ)
पर्बत को कर राइ(पर्बत को कर राइ)
गिरते को उठाने वाले
गिरते को उठाने वाले
गरीबों को भी याद रखना
गरीबों को भी याद रखना
गिरते को उठाने वाले(गिरते को उठाने वाले)
गिरते को उठाने वाले(गिरते को उठाने वाले)
गरीबों को भी याद रखना(गरीबों को भी याद रखना)
गरीबों को भी याद रखना(गरीबों को भी याद रखना)
संसार बनाने वाले

औ औ औ औ औ औ
मज़े करे भगवन हमारे
भक्त की किस्मत खोटी
हो भक्त की किस्मत खोटी
हो भक्त की किस्मत खोटी
हो भक्त की किस्मत खोटी
तुम तो खाओ प्रभु दूध मलाई
तुम तो खाओ प्रभु दूध ओ
प्रभु दूध ओ प्रभु दूध
मलाई हमे न मिलती रोटी

माखन को चुराने वाले
माखन को चुराने वाले
गरीबों को भी याद रखना
गरीबों को भी याद रखना
माखन को चुराने वाले(माखन को चुराने वाले)
माखन को चुराने वाले(माखन को चुराने वाले)
गरीबों को भी याद रखना(गरीबों को भी याद रखना)
गरीबों को भी याद रखना(गरीबों को भी याद रखना)
संसार बनाने वाले(संसार बनाने वाले)

Curiosità sulla canzone Sansar Bananewale di Mohammed Rafi

Chi ha composto la canzone “Sansar Bananewale” di di Mohammed Rafi?
La canzone “Sansar Bananewale” di di Mohammed Rafi è stata composta da Husnalal-Bhagatram, Qamar Jalalabadi.

Canzoni più popolari di Mohammed Rafi

Altri artisti di Religious