Sachcha Hai Gar Pyar Mera Sanam [Happy]

SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan

प्रिया प्रिया

सच्चा है अगर प्यार मेरा सनम
होंगे जहा तुम वहाँ होंगे हम
ये धड़कने भी अगर जाए थम
जब भी पुकारो सदा देंगे हम

ये अजब सा राज है, ये अजीब बात है
ये अजब सा राज है, ये अजीब बात है
अपना प्यार तब से है, जब से कायनात है
प्रिया प्रिया, मरके भी ये प्यार होगा ना कम
होंगे जहा तुम वहाँ होंगे हम, होये होये
सच्चा है अगर प्यार मेरा सनम
होंगे जहा तुम वहाँ होंगे हम

झूमने लगी फ़िज़ा गीत गा उठा गगन
झूमने लगी फ़िज़ा गीत गा उठा गगन
और हवाओँ ने कहा फिर कहीं पे है मिलन
प्रिया ए प्रिया, मिलेंगे दो दिल कहीं यह क़सम
होंगे जहां तुम वहाँ होंगे हम
सच्चा है गर प्यार मेरा सनम
होंगे जहां तुम वहाँ होंगे हम

क्यू न सात आसमा आए अपनी राह मे
क्यू न सात आसमा आए अपनी राह मे
साया बनके साथ हू मैं तुम्हारी चाह मे
मरके रुकेंगे ना अब ये कदम
होंगे जहा तुम वहा होंगे हम
सच्चा है अगर प्यार मेरा सनम
होंगे जहा तुम वहा होंगे हम

Curiosità sulla canzone Sachcha Hai Gar Pyar Mera Sanam [Happy] di Mohammed Rafi

Chi ha composto la canzone “Sachcha Hai Gar Pyar Mera Sanam [Happy]” di di Mohammed Rafi?
La canzone “Sachcha Hai Gar Pyar Mera Sanam [Happy]” di di Mohammed Rafi è stata composta da SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan.

Canzoni più popolari di Mohammed Rafi

Altri artisti di Religious