Phirkiwali

Laxmikant Pyarelal, ANANDSHI BAKSHI, ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

ओ फिरकीवाली तू कल फिर आना
नहीं फिर जाना तू अपनी जुबान से
के तेरे नैना हैं ज़रा बेईमान से
मतवाली यह दिल क्यों तोड़ा
ये तीर काहे छोड़ा नजर की कमान से
के मर जायूँगा मैं बस मुस्कान से

पहले भी तूने एक रोज यह कहा था
पहले भी तूने एक रोज यह कहा था
आऊँगी तू न आयी
वादा किया था सैया बनके बदरिया
छाऊँगी तू न छायी मेरे प्यासे
मेरे प्यासे नैना तरसे तू निकली न घर से
कैसे बीती वह रात सुहानी तू सुनले कहानी
यह सारे जहां से के तेरी नैना है ज़रा बेईमान से
ओ फिरकीवाली तू कल फिर आना
नहीं फिर जाना तू अपनी जुबान से
के तेरे नैना हैं ज़रा बेईमान से

सोचा था मैंने किसी रोज गोरी हसके
सोचा था मैंने किसी रोज गोरी हसके
बोलेगी तू न बोली मेरी मोहब्बत भरी
बाते सुन सुनके डोलेगी तू न डोली, ओ सपनो में
ओ सपनो में आनेवाली रुक जा जानेवाली किया तूने
मेरा दिल चोरी यह पुछले गोरी जमीं आसमान से
के तेरी नैना है जरा बेईमान से
ओ फिरकीवाली तू कल फिर आना
नहीं फिर जाना तू अपनी जुबान से
के तेरे नैना है जरा बेईमान से
के तेरे नैना है जरा बेईमान से

Curiosità sulla canzone Phirkiwali di Mohammed Rafi

Chi ha composto la canzone “Phirkiwali” di di Mohammed Rafi?
La canzone “Phirkiwali” di di Mohammed Rafi è stata composta da Laxmikant Pyarelal, ANANDSHI BAKSHI, ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA.

Canzoni più popolari di Mohammed Rafi

Altri artisti di Religious