Parde Mein Koi Baitha Hai

Gauhar Kanpuri, Kamal Joshi, Ravindra Jain, Usha Khanna

बेमुरव्वत तुम्हे समझेंगे ज़माने वाले
हमसे फेरो न नजर दिल को चुराने वाले

आये भी हो तो खिचे बैठे हो
खंजर की तरह
ताकि काट ते रहे सीने से लगने वाले

परदे में कोई बैठा है पर्दा करके (परदे में कोई बैठा है पर्दा करके)
परदे में कोई बैठा है पर्दा करके (परदे में कोई बैठा है पर्दा करके)
अल्लाह मैं सदके जाऊं ऐसी नजर के (अल्लाह मैं सदके जाऊं ऐसी नजर के)
अल्लाह मैं सदके जाऊं ऐसी नजर के (अल्लाह मैं सदके जाऊं ऐसी नजर के)
क्योंकि परदे में परदे में (क्योंकि परदे में परदे में)
परदे में परदे में (परदे में परदे में)
कोई बैठा है पर्दा करके (कोई बैठा है पर्दा करके)
परदे में कोई बैठा है पर्दा करके (परदे में कोई बैठा है पर्दा करके)

परदे पे पर्दा चिलमन पे चिलमन
जैसे छुपी हो घूँघट में दुल्हन

परदे पे पर्दा चिलमन पे चिलमन
जैसे छुपी हो घूँघट में दुल्हन

तुझसा महबूब मेरी जान ज़माने में नहीं
जो बताने में मजा है वो छुपाने में नहीं

देखेंगे हम भी छुपता है कब तक
कोई बचाके यूँ हमनसे दमन

टुटेगा पर्दा छुटेगा पर्दा
नजरे मिलेंगे दिल धड़केंगे

प्यार के शोले फिर भड़केंगे (प्यार के शोले फिर भड़केंगे)
देखेंगे
देखेंगे
देखेंगे
देखेंगे

देखेंगे अपने जानि को जी भर भर के (देखेंगे अपने जानि को जी भर भर के)
देखेंगे अपने जानि को जी भर भर के (देखेंगे अपने जानि को जी भर भर के)
अल्लाह मैं सदके जाऊं ऐसी नजर के (अल्लाह मैं सदके जाऊं ऐसी नजर के)
अल्लाह मैं सदके जाऊं ऐसी नजर के (अल्लाह मैं सदके जाऊं ऐसी नजर के)
क्योंकि परदे में परदे में (क्योंकि परदे में परदे में)
परदे में परदे में (परदे में परदे में)
कोई बैठा है पर्दा करके (कोई बैठा है पर्दा करके)
परदे में कोई बैठा है पर्दा करके (परदे में कोई बैठा है पर्दा करके)

राज़ की बातें कहना है तुमको
दिल में हमारे रहना है तुमको

राज़ की बातें कहना है तुमको
दिल में हमारे रहना है तुमको

आ आ आ आ

अपने जलवे मेरी नज़रों पे लुटाना होगा
आज तो तुमको मेरे सामने आना होगा

दर्दे जिगर भी मीठी कसक भी
फिर हस हस के सहना है तुमको

कितना बचोगे कितना बचोगे
मेरा रतुम्हारा सामना होगा

हाथों से दिल को थामना होगा (हाथों से दिल को थामना होगा)
मिलते हो
मिलते हो
मिलते हो
मिलते हो

मिलते हो अपने यारो से क्यूँ डर डर के (मिलते हो अपने यारो से क्यूँ डर डर के)
मिलते हो अपने यारो से क्यूँ डर डर के (मिलते हो अपने यारो से क्यूँ डर डर के)
अल्लाह मैं सदके जाऊं ऐसी नजर के (अल्लाह मैं सदके जाऊं ऐसी नजर के)
अल्लाह मैं सदके जाऊं ऐसी नजर के (अल्लाह मैं सदके जाऊं ऐसी नजर के)
क्योंकि परदे में परदे में (क्योंकि परदे में परदे में)
परदे में परदे में (परदे में परदे में)
कोई बैठा है पर्दा करके (कोई बैठा है पर्दा करके)
परदे में कोई बैठा है पर्दा करके (परदे में कोई बैठा है पर्दा करके)

Curiosità sulla canzone Parde Mein Koi Baitha Hai di Mohammed Rafi

Chi ha composto la canzone “Parde Mein Koi Baitha Hai” di di Mohammed Rafi?
La canzone “Parde Mein Koi Baitha Hai” di di Mohammed Rafi è stata composta da Gauhar Kanpuri, Kamal Joshi, Ravindra Jain, Usha Khanna.

Canzoni più popolari di Mohammed Rafi

Altri artisti di Religious