Naiya Teri Majhdhar

Hasrat Jaipuri, Shailendra

आ तिन कनस्तर पिट पिट कर
गला फाड़ कर चिल्लाना
यार मेरे मत बुरा मान
ये गाना है न बजाना है
टीन कनस्तर पिट पिट कर

नाच के बदले कमर नचाना
उछाल के सरकस दिखलाना
भूल है तेरी तू समझा है
दुनिया पागलखाना है
आ तिन कनस्तर पिट पिट कर
गला फाड़ कर चिल्लाना
यार मेरे मत बुरा मान
ये गाना है न बजाना है
टीन कनस्तर

उधर से लेकर इधर जमा
कर कब तक काम चलाओगे
किसका रहा ज़माना इक
दिन महफ़िल से उठ जाओगे
महफ़िल से उठ जाओगे
नक़ल का धंधा
चल नहीं सकता इक
दिन तो पछताना है
यार मेरे मत बुरा मान
ये गाना है न बजाना है
टीन कनस्तर

भूल गया तू तानसेन
की तान यही पर गूंजी थी
सुर के जादूगर बैजू की
शान यहीं पर गूंजी थी
मर के अमर है सहगल
उस का हर कोई दीवाना है
हर कोई दीवाना है
मर के अमर है सहगल उस का
हर कोई दीवाना है
यार मेरे मत बुरा मान
ये गाना है न बजाना है
टीन कनस्तर पिट पिट कर
गला फाड़ कर चिल्लाना
यार मेरे मत बुरा मान
ये गाना है न बजाना है
तीन कनस्तर

Curiosità sulla canzone Naiya Teri Majhdhar di Mohammed Rafi

Chi ha composto la canzone “Naiya Teri Majhdhar” di di Mohammed Rafi?
La canzone “Naiya Teri Majhdhar” di di Mohammed Rafi è stata composta da Hasrat Jaipuri, Shailendra.

Canzoni più popolari di Mohammed Rafi

Altri artisti di Religious