Na Main Bhagwan Hoon

Naushad, Shakeel Badayuni

न मैं भगवान हूँ न मैं शैतान हूँ
अरे दुनिया जो चाहे समझे मैं तो इनसान हूँ

मुझ में भलाई भी मुझ में बुराई भी
लाखों हैं मैल दिल में थोड़ी सफ़ाई भी
हो मुझ में भलाई भी मुझ में बुराई भी
लाखों हैं मैल दिल में थोड़ी सफ़ाई भी
थोड़ा सा नेक हूँ थोड़ा बेईमान हूँ
अरे दुनिया जो चाहे समझे मैं तो इनसान हूँ
न मैं भगवान हूँ न मैं शैतान हूँ
अरे दुनिया जो चाहे समझे मैं तो इनसान हूँ

न कोई राज है न सर पर ताज है
फिर भी हमारे दम से धरती की लाज है
न कोई राज है न सर पर ताज है
फिर भी हमारे दम से धरती की लाज है
तन का ग़रीब हूँ मन का धनवान हूँ
अरे दुनिया जो चाहे समझे मैं तो इनसान हूँ
न मैं भगवान हूँ न मैं शैतान हूँ
दुनिया जो चाहे समझे मैं तो इनसान हूँ

जीवन का गीत है सुर में न ताल में
उलझी है सारी दुनिया रोटी के जाल में
जीवन का गीत है सुर में न ताल में
उलझी है सारी दुनिया रोटी के जाल में
कैसा अँधेर है मैं भी हैरान हूँ
अरे दुनिया जो चाहे समझे मैं तो इनसान हूँ
न मैं भगवान हूँ न मैं शैतान हूँ
हो दुनिया जो चाहे समझे मैं तो इनसान हूँ

Curiosità sulla canzone Na Main Bhagwan Hoon di Mohammed Rafi

Chi ha composto la canzone “Na Main Bhagwan Hoon” di di Mohammed Rafi?
La canzone “Na Main Bhagwan Hoon” di di Mohammed Rafi è stata composta da Naushad, Shakeel Badayuni.

Canzoni più popolari di Mohammed Rafi

Altri artisti di Religious