Na Jhatko Zulf Se Pani

RAJINDER KRISHAN, RAVI SHANKAR

ना झटको जुल्फ से पानी
ये मोती फूट जायेंगे
ना झटको जुल्फ से पानी
ये मोती फूट जायेंगे
तुम्हारा कुछ ना बिगड़ेगा
मगर दिल टूट जायेंगे
ना झटको जुल्फ से पानी

ये भीगी रात ये भीगा बदन
ये हुस्न का आलम
ये भीगी रात ये भीगा बदन
ये हुस्न का आलम
ये सब अंदाज़ मिल कर
दो जहा को लुट जायेंगे
तुम्हारा कुछ ना बिगड़ेगा
मगर दिल टूट जायेंगे
ना झटको जुल्फ से पानी

ये नाज़ुक लैब है या आपस में
दो लिपटी हुई कलियाँ
ये नाज़ुक लैब है या आपस में
दो लिपटी हुई कलियाँ
ज़रा इनको अलग कर दो
तरन्नुम फूट जायेंगे
तुम्हारा कुछ ना बिगड़ेगा
मगर दिल टूट जायेंगे
ना झटको जुल्फ से पानी

हमारी जान ले लेगा
ये नीची आँख का जादू
हमारी जान ले लेगा
ये नीची आँख का जादू
चलो अच्छा हुआ मर कर
जहां से छूट जायेंगे
तुम्हारा कुछ ना बिगड़ेगा
मगर दिल टूट जायेंगे
ना झटको जुल्फ से पानी
ये मोती फूट जायेंगे
ना झटको जुल्फ से पानी

Curiosità sulla canzone Na Jhatko Zulf Se Pani di Mohammed Rafi

Chi ha composto la canzone “Na Jhatko Zulf Se Pani” di di Mohammed Rafi?
La canzone “Na Jhatko Zulf Se Pani” di di Mohammed Rafi è stata composta da RAJINDER KRISHAN, RAVI SHANKAR.

Canzoni più popolari di Mohammed Rafi

Altri artisti di Religious