Mujhe Duniyawalo Sharabi Na Samjho

Naushad, Shakeel Badayuni

ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला(आहा)
ह्म ह्म मुझे दुनिया वालों शराबी ना समझो
मैं पीता नहीं हूँ पिलाई गई है
जहा बेखुदी में कदम लड़खड़ाए
वही राह मुझको दिखायी गयी है

नशे में हूँ लेकिन मुझे ये खबर है
के इस ज़िन्दगी में सभी पी रहे है
किसी को मिले है छलकते पियाले
किसीको नज़र से पिलायी गयी है
मुझे दुनिया वालों शराबी ना समझो
मैं पीता नहीं हूँ पिलाई गई है

किसी को नशा है, जहां में खुशी का
किसी को नशा है, गम-ए-ज़िन्दगी का
कोई पी रहा है, लहू आदमी का
हर इक दिल में मस्ती रचाई गई है
मुझे दुनिया वालों शराबी ना समझो
मैं पीता नहीं हूँ पिलाई गई है

ज़माने के यारों, चलन हैं निराले
यहा तन हैं उजले, मगर दिल हैं काले
ये दुनिया है दुनिया, यहाँ मालोज़र में
दिलों की खराबी छुपाई गई है

मुझे दुनिया वालों शराबी ना समझो(आ आ आ आ आ)
मैं पीता नहीं हूँ पिलाई गई है(आ आ आ आ आ)
जहा बेखुदी में कदम लड़खड़ाए(आ आ आ आ आ)
वही राह मुझको दिखायी गयी है(आ आ आ आ आ)

Curiosità sulla canzone Mujhe Duniyawalo Sharabi Na Samjho di Mohammed Rafi

Chi ha composto la canzone “Mujhe Duniyawalo Sharabi Na Samjho” di di Mohammed Rafi?
La canzone “Mujhe Duniyawalo Sharabi Na Samjho” di di Mohammed Rafi è stata composta da Naushad, Shakeel Badayuni.

Canzoni più popolari di Mohammed Rafi

Altri artisti di Religious