Mitti Mein Mil Gaya Hai Tera Naam
मिट्टी मे मिल गया है
तेरा नाम देख ले
छ्होटी सी एक भूल
का आज़ाम देख ले
नज़र उठाने से पहले ही
झुका लेती तो अच्च्छा था
नज़र उठाने से पहले ही
झुका लेती तो अच्च्छा था
तू अपने आप को परदा
बना लेती तो अच्च्छा था
नज़र उठाने से पहले ही
झुका लेती तो अच्च्छा था
तेरे होतो की ये सुर्खी
तेरे चेहरे की रौनक है
तेरे होतो की ये सुर्खी
तेरे चेहरे की रौनक है
ये सुर्खी माँग मे अपने
रचा लेती तो अच्च्छा था
तू अपने आप को परदा
बना लेती तो अच्च्छा था
नज़र उठाने से पहले ही
झुका लेती तो अच्च्छा था
तेरे शाने पे लहराते
हुए आँचल का क्या कहना
तेरे शाने पे लहराते
हुए आँचल का क्या कहना
इसी आँचल से इक घूँघट
बना लेती तो अच्च्छा था
तू अपने आप को परदा
बना लेती तो अच्च्छा था
नज़र उठाने से पहले ही
झुका लेती तो अच्च्छा था
जो कांतो से उलझकर
फूल तोड़े भी तो क्या तोड़े
जो कांतो से उलझकर
फूल तोड़े भी तो क्या तोड़े
समझ कर सोच कर
दामन बचा लेती तो अच्च्छा था
तू अपने आप को परदा
बना लेती तो अच्च्छा था
नज़र उठाने से पहले ही
झुका लेती तो अच्च्छा था
इधर रागिनियाँ थी और
उधर मान-बाप की खुशियाँ
इधर रागिनियाँ थी और
उधर मान-बाप की खुशियाँ
उन्हे खुश करके तू
उनकी दुआ लेती तो अच्च्छा था
तू अपने आप को परदा
बना लेती तो अच्च्छा था
नज़र उठाने से पहले ही
झुका लेती तो अच्च्छा था