Mera Aka Hai Shahe Madina

Asad Bhopali

मेरे आका है शाहे मदीना
मेरे आका है शाहे मदीना
अब यही इंतज़ा है खुदा से
कमली का दामन च्छुटे
जान जाती है जाए बाला से
मेरे आका है शाहे मदीना
मेरे आका है शाहे मदीना

सब हुकूमत का पापी जामुंदर
सब हुकूमत का पापी जामुंदर
रहे गया है निगाहो में बस्कर
रहे गया है निगाहो में बस्कर
दूर रहकर भी कदमो पे इनके
देखा है हर जगह से
कमली वाले का दामन च्छुटे
जान जाती है जाए बाला से
मेरे आका है शाहे मदीना
मेरे आका है शाहे मदीना

अपने बंदो पे रहमत का साया
अपने बंदो पे रहमत का साया
रखना हर हाल में तू ख़ुदाया
रखना हर हाल में तू ख़ुदाया
शामे ईमान बुझने ना पाए
इस ज़माने की ज़ालिम हवा से
कामली वेल का दामन च्छुटे
जान जाती है जाए बाला से
मेरे आका है शाहे मदीना
मेरे आका है शाहे मदीना

मैं हू दीवाना इसके नदी का
गम नही है मुझे ज़िंदगी का
क्या बिगड़ेगा मेरा ज़माना
मैं नही डरने वाला कदा से
मैं नही डरने वाला कदा से

Curiosità sulla canzone Mera Aka Hai Shahe Madina di Mohammed Rafi

Chi ha composto la canzone “Mera Aka Hai Shahe Madina” di di Mohammed Rafi?
La canzone “Mera Aka Hai Shahe Madina” di di Mohammed Rafi è stata composta da Asad Bhopali.

Canzoni più popolari di Mohammed Rafi

Altri artisti di Religious