Main Buddha Hoon

Asad Bhopali, Kamal Joshi, Usha Khanna

में हजारों हसीनो का मेहबूब हूं
हुस्न से प्यार करना मेरा काम है
लोग दीवाने इतना नहीं जानते
ज़िन्दगी प्यार का दूसरा नाम है
मैं बुड्ढ़ा हूँतो क्या हुआ
मैं बुड्ढ़ा हूँ तो क्या हुआ
प्यार मोहब्बत और जवानी
दिल से होती है
प्यार मोहब्बत और जवानी
दिल से होती है
अरे बेमौसम बरसात
बड़ी मुश्किल से होती है
मैं बुड्ढ़ा हूँ तो क्या हुआ

जाम से जाम टकराते
सुबह से शाम टकराते
वक़्त की मेहरबानी से
बदला लूंगा जवानी से
बदला लूंगा जवानी से
चाहत कि पहचान इसी
मंज़िल से होती है
चाहत कि पहचान इसी
मंज़िल से होती है
अरे बेमौसम बरसात
बड़ी मुश्किल से होती है
मैं बुड्ढ़ा हूँ तो क्या हुआ

ओ बाबा

किस लिए मुझ पे हस्ती हो
तुम मुझे क्या समझती हो
मैं हज़ारो से बेहतर हूँ
नौजवानो से बढ़कर हूँ
नौजवानो से बढ़कर हूँ
तूफानों की इज्जत तो साहिल से होती है
तूफानों की इज्जत तो साहिल से होती है
अरे बेमौसम बरसात
बड़ी मुश्किल से होती है
मैं बुड्ढ़ा हूँतो क्या हुआ

Curiosità sulla canzone Main Buddha Hoon di Mohammed Rafi

Chi ha composto la canzone “Main Buddha Hoon” di di Mohammed Rafi?
La canzone “Main Buddha Hoon” di di Mohammed Rafi è stata composta da Asad Bhopali, Kamal Joshi, Usha Khanna.

Canzoni più popolari di Mohammed Rafi

Altri artisti di Religious