Maan Mera Ehsan Are Nadaan

NAUSHAD, BADAYUNI SHAKEEL, SHAKEEL BADAYUNI

मान मेरा अहसान अरे नादान के मैने
तुझसे किया है प्यार
मैने तुझसे किया है प्यार
मेरी नज़र की धूप ना भारती रूप तो होता
हुस्न तेरा बेकार
मैने तुझसे किया है प्यार
मान मेरा अहसान अरे नादान के मैने
तुझसे किया है प्यार
मैने तुझसे किया है प्यार

उलफत ना सही नफ़रत ही सही
हो उलफत ना सही नफ़रत ही सही
इस को भी मुहब्बत कहते है
तू लाख छुपाये भेद मगर हम
दिल मे समाए रहते है
तेरे भी दिल मे आग उठी है जाग ज़बा से
चाहे ना कर इक़रार
मैने तुझसे किया है प्यार
मेरी नज़र की धूप ना भारती रूप तो होता
हुस्न तेरा बेकार
मैने तुझसे किया है प्यार

अपना ना बना लूँ तुझको अगर
हो अपना ना बना लूँ तुझको अगर
इक रोज़ तो मेरा नाम नही
पत्थर का जिगर पानी कर दूं ये
तो कोई मुश्किल काम नही
छ्चोड़ दे अब ये खेल तू कर ले मेल मेरे सग
मान ले अपनी हार
मैने तुझसे किया है प्यार
मान मेरा अहसान अरे नादान के मैने
तुझसे किया है प्यार
मैने तुझसे किया है प्यार

Curiosità sulla canzone Maan Mera Ehsan Are Nadaan di Mohammed Rafi

Chi ha composto la canzone “Maan Mera Ehsan Are Nadaan” di di Mohammed Rafi?
La canzone “Maan Mera Ehsan Are Nadaan” di di Mohammed Rafi è stata composta da NAUSHAD, BADAYUNI SHAKEEL, SHAKEEL BADAYUNI.

Canzoni più popolari di Mohammed Rafi

Altri artisti di Religious