Kyon Ji Mujhe Pehchana

SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan

क्यों जी मुझे पहचाना
ओ हो नहीं पहचाना
क्यों जी मुझे पहचाना
ओ हो नहीं पहचाना
मै भी दिलवाला किसी का मतवाला
जरा मेरी भी सुन जाना
क्यों जी मुझे पहचाना
ओ हो नहीं पहचाना
मै भी दिलवाला किसी का मतवाला
जरा मेरी भी सुन जाना
क्यों जी मुझे पहचाना
ओ हो नहीं पहचाना

जाओ न मेरी सूरत पर
ये सब है गर्दिश का असर
जाओ न मेरी सूरत पर
ये सब है गर्दिश का असर
अंदर से कुछ और हूँ मै
आता हु कुछ और नजर
क्यों जी मुझे पहचाना
ओ हो नहीं पहचाना
मै भी दिलवाला किसी का मतवाला
जरा मेरी भी सुन जाना
क्यों जी मुझे पहचाना आ हा
ओ हो हो नहीं पहचाना

सीधी सीधी राह नहीं
और मंज़िल की चाह नहीं
सीधी सीधी राह नहीं
और मंज़िल की चाह नहीं
हम तो है प्यार के परवाने
जान गयी परवाह नहीं
क्यों जी मुझे पहचाना
ओ हो नहीं पहचाना
मै भी दिलवाला किसी का मतवाला
जरा मेरी भी सुन जाना
क्यों जी मुझे पहचाना
ओ हो नहीं पहचाना

दिल है दिल पर मरता हु हाय
बात भी सच्ची करता हूँ
दिल है दिल पर मरता हु
बात भी सच्ची करता हूँ
गलत न समझो आज अगर
सामने आके डरता हु आ
क्यों जी मुझे पहचाना
ओ हो नहीं पहचाना
मै भी दिलवाला किसी का मतवाला
जरा मेरी भी सुन जाना
क्यों जी मुझे पहचाना
ओ हो नहीं पहचाना
क्यों जी मुझे पहचाना
ओ हो नहीं पहचाना

Curiosità sulla canzone Kyon Ji Mujhe Pehchana di Mohammed Rafi

Chi ha composto la canzone “Kyon Ji Mujhe Pehchana” di di Mohammed Rafi?
La canzone “Kyon Ji Mujhe Pehchana” di di Mohammed Rafi è stata composta da SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan.

Canzoni più popolari di Mohammed Rafi

Altri artisti di Religious