Jo Dil Ki Baat Hoti Hai Najar

Taabish Romani

घटा मे छुप के भी बिजली झलक दिखला ही जाती है
जो दिल की बात समझे
जो दिल की बात होती है नज़र तक आ ही जाती है
जो दिल की बात होती है नज़र तक आ ही जाती है
नज़र तक आ ही जाती है नज़र तक आ ही जाती है

मोहब्बत की सदा ऐसी सदा है जिसको सुनते ही
आह आ मोहब्बत की सदा ऐसी सदा है जिसको सुनते ही
बिखर जाती है हाए
बिखर जाती है लट चेहरे पे लाली छा ही जाती है
जो दिल की बात होती है नज़र तक आ ही जाती है
नज़र तक आ ही जाती है नज़र तक आ ही जाती है
आह आ किसी ने सच कहा है दिल को दिल से राह होती है
किसी ने सच कहा है दिल को दिल से राह होती है
कोई कितना भी हाए
कोई कितना भी मूह फेरे नज़र टकरा ही जाती है
जो दिल की बात होती है नज़र तक आ ही जाती है
नज़र तक आ ही जाती है नज़र तक आ ही जाती है

ये ठंडे मस्त झोके ओर ये बहके हुए बादल
आह आ आ आ आ आ आ
ये ठंडे मस्त झोके ओर ये बहके हुए बादल
तबीयत रंगे मौसम तबीयत रंगे मौसम (आ हा हा वाह वाह)
देख कर लहरा ही जाती है जो दिल की बात होती है
नज़र तक आ ही जाती है
नज़र तक आ ही जाती है नज़र तक आ ही जाती है

Curiosità sulla canzone Jo Dil Ki Baat Hoti Hai Najar di Mohammed Rafi

Chi ha composto la canzone “Jo Dil Ki Baat Hoti Hai Najar” di di Mohammed Rafi?
La canzone “Jo Dil Ki Baat Hoti Hai Najar” di di Mohammed Rafi è stata composta da Taabish Romani.

Canzoni più popolari di Mohammed Rafi

Altri artisti di Religious