Jis Pyar Mein Yeh Haal Ho

Khaiyyaam, Sahir Ludhianvi

फिरते थे जो बड़े ही
सिकंदर बने हुए
बैठे है
उनके दर पे
कबूतर बने हुए

जिस प्यार में यह हाल हो
उस प्यार से तौबा तौबा
उस प्यार से तौबा

जो बोर करे यार को
जो बोर करे यार को
उस यार से तौबा तौबा
उस यार से तौबा

हमने भी ये सोचा था
कभी प्यार करेंगे
छुप छुप के किसी शोख
हसीना पे मरेंगे

देखा जो अज़ीज़ो को
मुहब्बत में तड़पते
दिल कहने लगा हम तो
मुहब्बत से डरेंगे

इन नर्गिसी आँखों के
छुपे वार से तौबा तौबा
इस वार से तौबा

जो बोर करे यार को
जो बोर करे यार को
उस यार से तौबा तौबा
उस यार से तौबा

तुम जैसों की नज़ारे न
हसीनो से लड़ेगी
गर लड़ भी गयी अपने
ही क़दमों पे गाड़ेगी

भूले से किसी शाख पे
दिल फेंक न देना
भूले से किसी शाख पे
दिल फेंक न देना

झड़ जाएंगे सब बाल
वो बेभाव पड़ेगी
तुम जैसों को जो पड़ती है
उस मार से तौबा तौबा
उस मार से तौबा

जिस प्यार में यह हाल हो
जिस प्यार में यह हाल हो
उस प्यार से तौबा तौबा
उस प्यार से तौबा

दिल जिनका जवन है वो सदा
इश्क़ करेंगे
आ आ आ आ
जो इश्क करेंगे वो
सदा हाय आह भरेंगे

जो दूर से देखेंगे वो
जल जल के मरेंगे
जल जल के मरेंगे
तो कोई फिक्र नहीं है
जल जल के मरेंगे
तो कोई फिक्र नहीं है

माशूक के कदमों पे
मगर सार न धरेगे
सरकार से तौबा तौबा
सरकार से तौबा तौबा
सरकार से तौबा

जिस प्यार में यह हाल हो
जो बोर करे यार को
जिस प्यार में यह हाल हो
उस प्यार से तौबा तौबा
उस प्यार से तौबा

Curiosità sulla canzone Jis Pyar Mein Yeh Haal Ho di Mohammed Rafi

Chi ha composto la canzone “Jis Pyar Mein Yeh Haal Ho” di di Mohammed Rafi?
La canzone “Jis Pyar Mein Yeh Haal Ho” di di Mohammed Rafi è stata composta da Khaiyyaam, Sahir Ludhianvi.

Canzoni più popolari di Mohammed Rafi

Altri artisti di Religious