Jee Lagta Nahin Mera

Chitragupta, Rajinder Krishnan

हम्म मममम एक अनजान हसीना का पेगाम आया है
मुझे या रब की हवाओ का सलाम आया है

जी लगता नहीं अपना इन देसी नज़ारो में
ले जाओ मुझे यारो Europe की बहारो में
जी लगता नहीं अपना इन देसी नज़ारो में
ले जाओ मुझे यारो Europe की बहारो में
जी लगता नहीं अपना

जहां हुस्न है अलबेला, बेकैद जवानी है
हर जुल्फ सुनहरी है हर शकल सुहानी है
जहां हुस्न है अलबेला बेकैद जवानी है
हर जुल्फ सुनहरी है हर शकल सुहानी है
इस देश की तो यारो हर चिज़ पुरानी है
जी लगता नहीं अपना इन देसी नज़ारो में
ले जाओ मुझे यारो Europe की बहारो में
जी लगता नहीं अपना

डाले हुए बाहों मे बाहे वहा घूमूँगा
हर फूल से खेलूँगा, हर कली को चूमूँगा
हर ताल पे नाचूँगा, मे नाच पे झूमूँगा
जी लगता नहीं अपना इन देसी नज़ारो में
ले जाओ मुझे यारो Europe की बहारो में
जी लगता नहीं अपना

बदनाम नहीं होता वहा प्यार का अफसाना
और बंद नहीं होता पल भर कोई मयखाना
बदनाम नहीं होता वहा प्यार का अफसाना
और बंद नहीं होता पल भर कोई मयखाना
गर्दिश में जो आजाएं रुकता नहीं पेमाना
जी लगता नहीं अपना इन देसी नज़ारो में
ले जाओ मुझे यारो Europe की बहारो में
जी लगता नहीं अपना

Curiosità sulla canzone Jee Lagta Nahin Mera di Mohammed Rafi

Chi ha composto la canzone “Jee Lagta Nahin Mera” di di Mohammed Rafi?
La canzone “Jee Lagta Nahin Mera” di di Mohammed Rafi è stata composta da Chitragupta, Rajinder Krishnan.

Canzoni più popolari di Mohammed Rafi

Altri artisti di Religious