Irada Na Tha Aap Se Pyar Ka

FARUK KAISER, ROBIN BANERJEE

इरादा न था आप से प्यार का
मगर हो गया दिल यह सरकार का
मगर हो गया दिल यह सरकार का
हमेशा रहे लब पे इंकार ही
मजा तब ही आता है इकरार का
मजा तब ही आता है इकरार का

इरादा न था आप से प्यार का
मगर हो गया दिल यह सरकार का
मगर हो गया दिल यह सरकार का
हमेशा रहे लब पे इंकार ही
मजा तब ही आता है इकरार का
मजा तब ही आता है इकरार का
इरादा न था

यह महफ़िल नयी और यह जलवे तेरे
रहु होश में ये ख़ुदा न करे
दुआ कर रही हु यही हर घड़ी
यह नजरो की बिजली भी मुझपे गिरे
यह मुझपे गिरे
निगाहों में थामे नजारा नहीं
मगर दिल में अरमान है दीदार का
मगर दिल में अरमान है दीदार का
इरादा न था

तुझे क्या बताऊं मैं ए नाजनी
हज़ारो में लाखो में तू है हसि
यह जामे नज़र की कसम है मुझे
मैं पीता हूँ लेकिन शराबी नहीं
शराबी नहीं
घटाये न बेहला सकेंगी मुझे
मैं दीवाना हू ज़ुल्फ़ें दिलदार का
मैं दीवाना हू ज़ुल्फ़ें दिलदार का
इरादा न था

Curiosità sulla canzone Irada Na Tha Aap Se Pyar Ka di Mohammed Rafi

Chi ha composto la canzone “Irada Na Tha Aap Se Pyar Ka” di di Mohammed Rafi?
La canzone “Irada Na Tha Aap Se Pyar Ka” di di Mohammed Rafi è stata composta da FARUK KAISER, ROBIN BANERJEE.

Canzoni più popolari di Mohammed Rafi

Altri artisti di Religious