Hum Do Sharif

SONIK-OMI, VARMA MALIK

हम दो शरीफ लए तसरीफ
हम दोनों की यह तारीफ
हम दो शरीफ लए तसरीफ
हम दोनों की यह तारीफ
मस्त है अपनी यारी में
मस्त है अपनी यारी में
न कोई ग़म न तकलीफ
हम दो शरीफ लए तसरीफ
हम दोनों की यह तारीफ
हम दो शरीफ लए तसरीफ
हम दोनों की यह तारीफ

ढूँढ रहे है रस्ते हमको
मंज़िल हमें पुकारे
अरे समय की गाड़ी वक़्त का पहिया
चलता साथ हमारे
ढूँढ रहे है रस्ते हमको
मंज़िल हमें पुकारे
अरे समय की गाड़ी वक़्त का पहिया
चलता साथ हमारे
गुलशन गुलशन फूल खिला दे
जहा भी करे इशारे
हम दो शरीफ लए तसरीफ
हम दोनों की यह तारीफ
हम दो शरीफ लए तसरीफ
हम दोनों की यह तारीफ

चणक चणक मजबूर जवानी
नाचे देकर ताली
बूढ़े इश्क़ लड़ाये नहीं कोई
उम्र का यहाँ सवाल
माल लूटकर मॉल ख़रीदे
मॉल का देखो कमाल
अरे यह तो नहीं मेरे लाल
हम दो शरीफ लए तसरीफ
हम दोनों की यह तारीफ
हम दो शरीफ लए तसरीफ
हम दोनों की यह तारीफ

जब तक सीने में हिम्मत है
और बाहों में बल
एक दुझे की मुस्किल मिलकर
दोनों करेंगे हल
अरे कब तक सीने में हिम्मत है
और बाहों में बल
एक दुझे की मुस्किल मिलकर
दोनों करेंगे हल
ढूँढ रहे है जिनको
वो मिल जायेंगे अगर
अरे चल मेरे यार चल
हम दो शरीफ लए तसरीफ
हम दोनों की यह तारीफ
हम दो शरीफ लए तसरीफ
हम दोनों की यह तारीफ
मस्त है अपनी यारी में
मस्त है अपनी यारी में
न कोई ग़म न तकलीफ
दो शरीफ
हम दो शरीफ लए तसरीफ
हम दोनों की यह तारीफ
हम दो

Curiosità sulla canzone Hum Do Sharif di Mohammed Rafi

Chi ha composto la canzone “Hum Do Sharif” di di Mohammed Rafi?
La canzone “Hum Do Sharif” di di Mohammed Rafi è stata composta da SONIK-OMI, VARMA MALIK.

Canzoni più popolari di Mohammed Rafi

Altri artisti di Religious