Hum Bhi Karte Hain Pyar

Shankar-Jaikishan, Rajinder Krishnan

हम भी करते है प्यार साँझ मे आया
हम भी करते है प्यार साँझ मे आया
चली हो कहा देखो इधर

दिल पे होता हे वार समझ में आया
दिल पे होता हे वार समझ में आया
देखो ना तुम ऐसी नज़र से
दिल पे होता हे वार समझ में आया

लग ते हम तुमको बुरे
तुम्हारीखुशी हम तो चले
हमने भला
कब ये कहा
हम भी बुरे तुम हो भले
चले फिर से कहो फिर से कहो
फिर से कहो
हम भी करते है
प्यार साँझ मे आया
दिल पे होता हे वार समझ में आया

तुम हो अज़ाब
ग़ज़ब हो ग़ज़ब
बड़े मनचल
बड़े जादूगर
समझते हो
क्या अपने को तुम
कुछ कम नही
तुम्हारी नज़र
यू ना कहो यू ना कहो
यू ना कहो
दिल पे होता हे वार समझ में आया
हम भी करते है प्यार साँझ मे आया

हुंसे कभी उलहजना नही
मोहब्बत के है वफ़ादार हम
अगर चाहते हो दिल से हमे
कैसे करेंगे इनकार हम
कैसी कही कैसी कही
कैसी कही
हम भी करते है प्यार साँझ मे आया
दिल पे होता हे वार समझ में आया
चली हो कहा देखो इधर
हम भी करते है प्यार साँझ मे आया
दिल पे होता हे वार समझ में आया
देखो ना तुम ऐसी नज़र से
दिल पे होता हे वार समझ में आया
हम भी करते है प्यार साँझ मे आया

Curiosità sulla canzone Hum Bhi Karte Hain Pyar di Mohammed Rafi

Chi ha composto la canzone “Hum Bhi Karte Hain Pyar” di di Mohammed Rafi?
La canzone “Hum Bhi Karte Hain Pyar” di di Mohammed Rafi è stata composta da Shankar-Jaikishan, Rajinder Krishnan.

Canzoni più popolari di Mohammed Rafi

Altri artisti di Religious