Hai Bas Ke Har Ek Unke Ishare [short]

GHULAM MOHAMMAD, MIRZA GHALIB

है बस की हर एक उन के इशारे में निशान और
करते हैं मुहब्बत तो गुज़रता है गुमान और

या रब न वो समझे हैं न समझेंगे मेरी बात
या रब न वो समझे हैं न समझेंगे मेरी बात
दे और दिल उनको जो न दे मुझको ज़ुबाँ और
दे और दिल उनको जो न दे मुझको ज़ुबाँ और
तुम शहर में हो तो हमें क्या ग़म जब उठेंगे
तुम शहर में हो तो हमें क्या ग़म जब उठेंगे
ले आएंगे बाज़ार से जाकर दिल-ओ-जान और
ले आएंगे बाज़ार से जाकर दिल-ओ-जान और
है और भी दुनिया में सुखनवर बहुत अच्छे
है और भी दुनिया में सुखनवर बहुत अच्छे
कहते हैं की ग़ालीब का है अंदाज़-ए-बयाँ और
कहते हैं की ग़ालीब का है अंदाज़-ए-बयाँ और
है और भी दुनिया में सुखनवर बहुत अच्छे
कहते हैं की ग़ालीब का है अंदाज़-ए-बयाँ और
कहते हैं की ग़ालीब का है अंदाज़-ए-बयाँ और

Curiosità sulla canzone Hai Bas Ke Har Ek Unke Ishare [short] di Mohammed Rafi

Chi ha composto la canzone “Hai Bas Ke Har Ek Unke Ishare [short]” di di Mohammed Rafi?
La canzone “Hai Bas Ke Har Ek Unke Ishare [short]” di di Mohammed Rafi è stata composta da GHULAM MOHAMMAD, MIRZA GHALIB.

Canzoni più popolari di Mohammed Rafi

Altri artisti di Religious