Ek Ladki Bholi Bhali Si

Madan Mohan, Rajinder Krishnan

कहा चलि हुए शर्मा के मुँह छुपाए हुए
कदम कदम पे क़यामत इक उठाए हुये

इक लड़की भोली भाली सी

की जिसका नाम है राधा
की जिसका रूप है सादा
कुछ शर्मा के कुछ गभरा के
कर गयी प्यार का वादा
इक लड़की भोली भाली सी

की जिसका नाम है राधा
की जिसका रूप है सादा
कुछ शर्मा के कुछ गभरा के
कर गयी प्यार का वादा
इक लड़की भोली भाली सी

सबनम जिसका मुखड़ा धोये
सूरज रंग निखारे
सबनम जिसका मुखड़ा धोये
सूरज रंग निखारे
मस्त पवन का चंचल जोका
जिसके बाल संवारे

अंकिया जिसकी बड़ी बड़ी
जिसका बदन फूलों की लड़ी
आज वो कैसे फिल पे बैठी
सोच रही है खड़ी खड़ी
इक लड़की भोली भाली सी

की जिसका नाम है राधा
की जिसका रूप है सादा
कुछ शर्मा के कुछ गभरा के
कर गयी प्यार का वादा
इक लड़की भोली भाली सी

दो बोलो में सब कुछ कह गयी

प्यार में बेबस हो कर रह गयी

दो बोलो में सब कुछ कह गयी
प्यार में बेबस हो कर रह गयी
दिल की बात जुबां पर लायी
ठोकर खायी और पछतायी
निखरी निखरी सूरत है लड़की है या मूरत है
यही तो है वो अलबेली जिसकी हमें जरुरत है
इक लड़की भोली भाली सी

की जिसका नाम है राधा
की जिसका रूप है सादा
कुछ शर्मा के कुछ गभरा के
कर गयी प्यार का वादा
इक लड़की भोली भाली सी

इक लड़की भोली भाली सी

इक लड़की भोली भाली सी

Curiosità sulla canzone Ek Ladki Bholi Bhali Si di Mohammed Rafi

Chi ha composto la canzone “Ek Ladki Bholi Bhali Si” di di Mohammed Rafi?
La canzone “Ek Ladki Bholi Bhali Si” di di Mohammed Rafi è stata composta da Madan Mohan, Rajinder Krishnan.

Canzoni più popolari di Mohammed Rafi

Altri artisti di Religious