Duniya Ne Mujhko Hae Samjha Nakara

Verma Malik

हे हे हे हे

दुनिया ने मुझको है समझा नकारा
दुनिया ने मुझको है समझा नकारा
नालयक नालयक कह के पुकारा

और कोई कुछ भी कहे बुरा नही मानूँगा
और कोई कुछ भी कहे बुरा नही मानूँगा
तूने कहा तो ज़हर खा के मर जाऊंगा
तूने कहा तो ज़हर खा के मर जाऊंगा
हे हे हे हे

दुनिया ने मुझको है समझा नकारा
नालयक नालयक कह के पुकारा

हे तेरी आँखो मे हिजाब हिजाब लाजवाब
ओ हाए ये शबाब शबाब लाजवाब
प्यार के सवाल का दे प्यार मे जवाब
दे प्यार मे जवाब

ओ तेरी मेरी जोड़ी होगी होगी लाजवाब
ओये आँखे होंगी मेरी और तेरे होंगे खवाब
तेरा मेरा प्यार होगा होगा लाजवाब
ओ होगा लाजवाब

ठुकराव ना मान जाओ ना
और कोई ठुकारए बुरा नही मानूँगा
और कोई ठुकारए बुरा नही मानूँगा
तूने ठुकराया ज़हर खा के मर जाऊंगा
तूने ठुकराया ज़हर खा के मर जाऊंगा
हे हे हे हे

दुनिया ने मुझको है समझा नकारा
नालयक नालयक कह के पुकारा

हे ज़रा सुनो तो हुजूर ना जाओ दूर दूर
मेरी अँखियो के नूर करो ना यू गरूर
किसी ना किसी को अपना ओगी ज़रूर अपनाओगी ज़रूर

हो तेरा प्यार पाउँगा मई पाउँगा ज़रूर
ओ चाहे बदनाम या हो जाऊं मशहूर
आज तुझे साथ लेके जाऊंगा ज़रूर
लेके जाऊंगा ज़रूर

ज़रा आओ ना छोड जाओ ना
और कोई छोड जाए बुरा नही मानूँगा
और कोई छोड जाए बुरा नही मानूँगा
तूने मुझे छोड़ा ज़हर खा के मर जाऊंगा
तूने मुझे छोड़ा ज़हर खा के मर जाऊंगा
हे हे हे हे

दुनिया ने मुझको है समझा नकारा

नालयक नालयक कह के पुकारा

और कोई कुछ भी कहे बुरा नही मानूँगा
और कोई कुछ भी कहे बुरा नही मानूँगा
तूने कहा तो ज़हर खा के मर जाऊंगा
तूने कहा तो ज़हर खा के मर जाऊंगा

Curiosità sulla canzone Duniya Ne Mujhko Hae Samjha Nakara di Mohammed Rafi

Chi ha composto la canzone “Duniya Ne Mujhko Hae Samjha Nakara” di di Mohammed Rafi?
La canzone “Duniya Ne Mujhko Hae Samjha Nakara” di di Mohammed Rafi è stata composta da Verma Malik.

Canzoni più popolari di Mohammed Rafi

Altri artisti di Religious