Dil Awara Kare Nazara

Asad Bhopali

हाय क्या बात है
जवाब नहीं
उफ़ तोबा
हाय दिल आवारा करे नज़ारा
दिल आवारा करे नज़ारा
अच्छी सूरत वालों का शाम सवेरे
काम यही हैं हम जैसे मतवालों का
दिल आवारा करे नज़ारा
दिल आवारा करे नज़ारा
अच्छी सूरत वालों का शाम सवेरे
काम यही हैं हम जैसे मतवालों का
दिल आवारा

हाय मार डाला
हसीनों आओ गले लग जाओ
हसीनों आओ गले लग जाओ
के ये रुत आनी जानी है
के ये रुत आनी जानी है
तुम्हारे रूप की चढ़ती धूप
हमारे दम से सुहानी है
हमारे दम से सुहानी है
सारे जहाँ में बोल हैं बाला
सारे जहाँ में बोल हैं बाला
आज मोहब्बत वालों का
शाम सवेरे काम यही हैं
हम जैसे मतवालों का
दिल आवारा करे नज़ारा
दिल आवारा करे नज़ारा
अच्छी सूरत वालों का
शाम सवेरे काम यही हैं हम जैसे मतवालों का
दिल आवारा

दहकते गाल महकते बाल
दहकते गाल महकते बाल
जवां नज़रों के सहारे हैं
जवां नज़रों के सहारे हैं
निगाहें नाज के सब अंदाज़
हमें तो जान से प्यारे हैं
हमें तो जान से प्यारे हैं
आंगारों को फूल समझना
आंगारों को फूल समझना
खेल है हिम्मतवालों का
शाम सवेरे कम यही हैं
हम जैसे मतवालों का
दिल आवारा करे नज़ारा
दिल आवारा करे नज़ारा
अच्छी सूरत वालों का शाम सवेरे
काम यही हैं हम जैसे मतवालों का
दिल आवारा

इधर है प्यार, उधर है प्यार
इधर है प्यार, उधर है प्यार
इधर है धूप, उधर साए
इधर है धूप, उधर साए
उसी की साथ मिला लो हाथ
यहाँ जो तुमको पसंद आए
यहाँ जो तुमको पसंद आए
दिलवालों से बहुत जुदा है
दिलवालों से बहुत जुदा है
रास्ता दौलतवालों का
शाम सवेरे काम यही हैं हम जैसे मतवालों का
दिल आवारा करे नज़ारा
दिल आवारा करे नज़ारा
अच्छी सूरत वालों का
शाम सवेरे काम यही हैं हम जैसे मतवालों का
दिल आवारा

Curiosità sulla canzone Dil Awara Kare Nazara di Mohammed Rafi

Chi ha composto la canzone “Dil Awara Kare Nazara” di di Mohammed Rafi?
La canzone “Dil Awara Kare Nazara” di di Mohammed Rafi è stata composta da Asad Bhopali.

Canzoni più popolari di Mohammed Rafi

Altri artisti di Religious